Kempe Gowda at bengaluru airport

फोटो: MetroSaga

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बनाई गई 108 फीट ऊंची केम्पे गौड़ा की मूर्ति

बेंगलुरू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में 108 फीट ऊंची कैम्पे गौड़ा की मूर्ति की स्थापना के साथ 4000 किलो की तलवार भी लगाई गई है। कैम्पे गौड़ा बेंगलुरु शहर के संस्थापक थे। ये प्रतिमा इस हवाईअड्डे का मुख्य आकर्षण होगी। वहीं इस प्रतिमा में लगाई गई तलवार कुल 35 फुट लंबी है। एक खास ट्रक में ये तलवार नई दिल्ली से बेंगलुरु तक पहुंची है। बता दें कि प्रतिमा के निर्माण में 85 करोड़ रुपये की लागत आई है।

मंगल, 03 मई 2022 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: bengaluru, Kempe Gowda, Airport

Courtesy: Zee News