Foreign ministry spokesman

फ़ोटो: The financial express

केन्या और अजरबैजान में मूसेवाला हत्याकांड के एक-एक संदिग्ध हिरासत में - विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मंत्रालय के अनुसार केन्या और अजरबैजान में मूसेवाला हत्याकांड के एक-एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह भी कहा कि, हम आगे के कदमों के लिए दोनों देशों में अपने अधिकारियों के संपर्क में हैं। बता दें कि मुसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग ने की है।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian foreign ministry, Siddhu moosewala, murder, Kenya, Azerbaijan

Courtesy: Amar ujala

Peres Jepchirchir

फोटो: Olympic Channel

पेरेस जेपचिरचिर ने हाफ मैराथन में कायम किया विश्व रिकॉर्ड

सितम्बर 5 को चेक गणराज्य की राजधानी के लेटना पार्क में, 16.5 लैप के कोर्स पर कीनिया की 26 साल की पेरेस जेपचिरचिर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने, एक घंटे पांच मिनट और 34 सेकेंड के समय में महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। जेपचिरचिर ने कहा है कि, ''मैं एक घंटे चार मिनट 50 सेकेंड के समय में ही निकालना चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूँ। ''

रवि, 06 सितंबर 2020 - 03:00 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Woman Marathon, Kenya, Peres Jepchirchir

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR