Mansukh Mandaviya

फोटो: Hindustan Times

कोरोना हालातों का जायजा लेने असम और केरल जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

केरल और असम में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया अगस्त 16 को असम और केरल के दौरे पर जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री वहां कोरोना संक्रमण के हालातों का जायजा लेंगे और सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मनसुख मंडाविया दोनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण के बीस हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं… read-more

शनि, 14 अगस्त 2021 - 10:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Mansukh Mandaviya, Assam, Kerela, Coronavirus

Courtesy: Amar Ujala News

Premchandran

फोटो: ThelogicalIndian

मिसाल: ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर 500 कोरोना संक्रमितों को पहुँचाया अस्पताल

केरल के कन्नूर में रहने वाले 51 वर्षीय प्रेमचंद्रन ने कोरोना में मानवता की एक मिसाल पेश की है, वो अपने ऑटो को एम्बुलेंस में तब्दील कर लगातार कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुँचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाया था, जिसके बाद लोग उन्हे संक्रमितों को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाने लगे। अब तक वो 500 संक्रमितों को अस्पताल पहुँचा चुके हैं।

रवि, 23 मई 2021 - 02:55 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Coronavirus, Lockdown, Covid-19, Kerela, Auto Ambulance

Courtesy: Live Hindustan

Subaida Invited in Oath Taking Ceremony

फोटो: News 18

चार बकरियाँ बेंचकर सुबैदा ने वैक्सीन चैलेंज फंड में दान किए रुपए

केरल की रहने वाली 61 वर्षीय सुबैदा ने चार बकरियाँ बेंचकर प्राप्त हुए पैसों को कोविड-19 वैक्सीन चैलेंज में दान किए थे। गौरतलब है की सुबैदा चाय की दुकान से अपना घरखर्च चलाती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 5000 रुपये दान देकर उदारता की मिसाल पेश की। जिसके बाद कोल्लम कलेक्टर ने उन्हे एलडीएफ सरकार के शरपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की सूचना दी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें वीवीआईपी… read-more

शनि, 22 मई 2021 - 06:22 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kerela, Oath Ceremony, LDF, Coronavirus

Courtesy: Dainik Bhaskar