KGMU

फोटो: Knocksense

लखनऊ के KGMU में हो सकेगा मोतियाबिंद का इलाज

डायबिटीज के मरीजों का मोतियाबिंद का इलाज अब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा। अस्पताल के नेत्र रोग विभाग ने इसके लिए ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी मशीन लगाई है। ये मशीन स्कैनर के तौर पर काम करती है। ये आसानी से रेटिना की बारीक दिक्कतों को पकड़ सकती है। बता दें कि इस मशीन की मदद से मात्र 500 रूपये में मरीज की आंखों की जांच हो सकेगी।

शनि, 17 सितंबर 2022 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: KGMU, Diabetes, Cataract

Courtesy: News 18 Hindi

KGMU Lucknow

फोटो: Amar Ujala

Lucknow: KGMU में शुरू होगा दुर्घटनाग्रस्त बच्चों के लिए भारत का पहला ट्रामा सेंटर

केजीएमयू में दुर्घटनाग्रस्त बच्चों के लिए जल्द ही इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की सुविधा शुरू होने वाली है। अभी तक इस सुविधा का लाभ विदेशों में ही उठाया जा सकता था, परन्तु अब भारत में यह पहला सुविधा सेंटर होगा। डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक में इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए काम शुरू हो चुका है। केजीएमयू के वीसी मेजर डॉ. बिपिन पुरी ने कहा है कि, ''बच्चों के लिए बनने वाला यह ट्रामा सेंटर पूरे यूपी में एक रोल मॉडल की तरह काम करेगा।''

सोम, 19 अक्टूबर 2020 - 06:18 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: India, Lucknow, Trauma Center, KGMU

Courtesy: JAGRAN NEWS