फोटो: Wikipedia
आज 'खादी भारत क्विज़ प्रतियोगिता' का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति
उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू अगस्त 31 को दिल्ली में एक डिजिटल क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम, स्वदेशी आंदोलन व खादी और उसके योगदान से सम्बन्धित प्रश्न शामिल होंगे। प्रतियोगिता 15 दिन (अगस्त 31 से सितंबर 14) चलेगी। विजेताओं को खादी इंडिया की तरफ से 80 हजार ₹ के कूपन व अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में सम्पन्न होगा। यह आजादी के अमृत महोत्सव का… read-more
Tags: Vice President, KHADI GRAMODYOG AYOG, khadi India, competition
Courtesy: Gnews Portal
फ़ोटो: Google
खादी ग्राम उद्योग के ई-पोर्टल ने दर्ज किया 1.2 करोड़ रुपये का ग्रॉस टर्नओवर
खादी और ग्राम उद्योग ने कोरोना महामारी के चलते अपना ई-पोर्टल लॉन्च किया था जिसका हाल ही में 1.2 करोड़ का ग्रॉस टर्नओवर दर्ज किया गया। इस पोर्टल से अब तक 10 हज़ार लोग खरीदारी कर चुके है और 65 हजार से अधिक पोर्टल पर समान देख चुके हैं।ऑनलाइन खरीद 11,000 प्रति ग्राहक दर्ज की गई है। ई- मार्केटिंग को गेम चेंजर बताते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा "हमारा प्रयास हर साल करीब 200 करोड़ का कारोबार करने का है।
Tags: bussiness, khadi, khadi India, e-portel
Courtesy: Abp Live
फोटोः Railway Technology
केवीआइसी ने लिखा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र, की आर्डर रद्द ना करने की अपील
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने रेलवे के अध्यक्ष वीके यादव को पत्र लिखते हुए अपील की है कि देश के शिल्पकारों को मिले 39 करोड़ रुपये की आपूर्ति का आर्डर रद्द न किया जाए, क्योंकि इससे अपूरणीय क्षति होगी। इस आर्डर में बेडशीट, तकिए का खोल, तौलिया और अन्य उत्पाद शामिल है। हालांकि कोरोनावायरस के कारण रेलवे ने AC में सफर कर रहे लोगों के लिए बेडशीट सहित अन्य चीज़ों को न देने का फैसला किया है।
Tags: IndianRailways, Coronavirus, khadi India
Courtesy: JAGRAN NEWS