फोटो: Reuters
कृषि कानून के विरोध में हरियाणा की खाप पंचायत ने लिया दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला
हरियाणा की एक खाप पंचायत ने कृषि कानून और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अब दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है | खाप ने किसानों से निवेदन किया है कि सभी किसान अपना दूध सरकारी डेरियों में 100 रूपये प्रति लीटर के दाम पर ही बेचे। खाप पंचायत के एक प्रतिनिधि ने बताया कि हमने दूध को 100 रूपये प्रति लीटर बेचने का निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि 'हम डेरी किसानों से अपील करते है की किसान दूध कोआपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर बेचे।'
Tags: Farm Bills, Farmers Protest, Farmers, Khap panchayat
Courtesy: Patrika News
फ़ोटो: Getty Images
फ्रंट फुट पर खेल रहे टिकैत अब हरियाणा की महापंचायत को करेंगे संबोधित
किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन प्रमुख राकेश टिकैत अब हरियाणा के किसानों में जोश भरेंगे। दरअसल सांगवान खाप पंचायत के मुखिया सोमबीर सांगवान ने जानकारी दी है कि किसान नेता राकेश टिकैत फरवरी 7 के दिन हरियाणा के दादरी में महापंचायत को संबोधित करेंगे। वहीं, इस महापंचायत में किसान आंदोलन को और बड़ा रूप देने की रूपरेखा तैयार की जाएगी व बड़ी संख्या में किसानों को आंदोलन में शामिल किया जाएगा। बता दें कि इन पंचायतों ने हरियाणा के उप-… read-more
Tags: Haryana, mahapanchayat, rakesh tikait, Khap panchayat
Courtesy: Live Hindustan
फ़ोटो: Getty Images
महापंचायत में फैसले के बाद गाज़ीपुर कूच करेंगे खाप चौधरी, किसानों पर लाठीचार्ज का किया विरोध
गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद आहूत महापंचायत में खाप चौधरियों ने फैसला लिया है कि, वे भारी संख्या बल के साथ गाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ कूच करेंगे। देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौगामा खाप के चौधरी कृषिपाल राणा व अन्य किसानों ने एलान किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सर्वसमाज के किसान पूरी ताकत झोंक देंगे। वहीं,किसानों ने खासी नाराज़गी राज्य के भाजपा नेता पर जताई है और जनवरी 30 को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ… read-more
Tags: Khap panchayat, Jayant chaudhary, Kisan Andolan, uttarpradesh, gazipur
Courtesy: Amar ujala