फोटो: Car24
भारत में बढ़ रहा है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर वाली कार की मांग
भारतीय बाजार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती हिस्सेदारी को लेकर किआ इंडिया के उपाध्यक्ष हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि इस समय भारत में बिकने वाली हर पांच कारों में से लगभग एक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। बिक्री में इजाफे का यह बदलाव मुख्य रूप से बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और ट्रैफिक के कारण है। इसकी बढ़ोतरी का एक अन्य कारण इसमें मिलने वाली ड्राइविंग की आसानी के साथ-साथ मूल्य अनुपात भी है।
Tags: India, Automatic Car, KIA India, Gear
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Car Trade
नए लुक में जल्द आ रही है KIA मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस
दक्षिण कोरियाई कंपनाी KIA मोटर्स अपने प्रोजेक्ट में SUV कार सेल्टोस के नए मॉडल की घोषणा की है। हालांकि खबरों की मानें तो नई कार का नवीनतम सुविधाओं के साथ सेल्टोस का ही स्पोर्टस मॉडल होगा। कंपनी ने कार के लॉन्च की तारीख नहीं दी है गौरतलब है कि KIA मोटर्स ने भारत में अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी अबतक सेल्टोस की 2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।
Tags: Kia Seltos, KIA India, SUVs, new car, Seltos
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: The Hindu
कोरोना से लड़ाई में ‘किआ इंडिया’ ने आंध्र प्रदेश सरकार को दिए पाँच करोड़
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में 'किआ इंडिया' ने आंध्र प्रदेश सरकार को 5 करोड़ रुपये की समर्थन राशि दी है। इस रकम का उपयोग कोरोना के उपचार से संबंधित मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए की जाएगी। 'किआ इंडिया' के एमडी और सीईओ कूख्युन शिम ने इसकी पुष्टि की और कोरोना से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की। इससे पहले भी लॉकडाउन में किआ इंडिया ने इस तरह की मदद की है।
Tags: Kia, KIA India, Coronavirus, Corona Relief Fund
Courtesy: Carandbike