फोटो: carandbike
Kia India की 6 एयरबैग वाली कार की बुकिंग हुई शुरु
Kia India जल्द ही भारत में 6 एयरबैग वाली एमवीपी किआ कारेन्स लॉन्च करेगी। इसकी बुकिंग जनवरी 14 से 25 हजार रुपये की राशि पर शुरु की है। ये सात सीटर कार की कीमत अबतक सामने नहीं आई है। मगर ये कार Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 को कड़ी टक्कर देगी। इस कार में तीन इंजन ऑप्शन है, जिसमें पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी शामिल है। इसमें तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Tags: Kia Motors India, KIA Motors, airbag, Automobile
Courtesy: AajTak
: India.com
किआ मोटर्स की सेल्टॉस बनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी
किआ मोटर्स की सबसे प्रचलित एसयूवी सेल्टॉस सितंबर महीने में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गयी है। सेल्टॉस ने हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी हैक्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर को पछाड़ते हुए सितंबर के महीने में कंपनी ने इसकी 9,583 यूनिट्स बेची है। इसके अलावा किआ सोनेट की 4,454 यूनिट्स, किआ कार्निवाल की 404 यूनिट्स बेची गई है। किआ मोटर्स का दावा है कि कंपनी ने 25 महीने में 3.3 लाख गाड़ियां देश में बेची है।
Tags: Kia Sonet, Kia Motors India, Kia Seltos, Automobile
Courtesy: ABP News
फोटो: Autocar India
फुल चार्ज होने पर 500 किमी चलेगी Kia की EV6 SUV
साउथ कोरिया की ऑटो दिग्गज Kia ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च किया है। ये कार एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। Kia की ये कार पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है जो एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलती है। Kia Motors ने पूरी दुनिया में इस साल 30,000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रखा है। Kia Motors ने इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बहुत बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी की योजना 2026 तक 11 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की है, EV6 इस प्लान की… read-more
Tags: Kia Motors India, South Korea, new car, Launch, Electric Car
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
KIA Motors India ने देश का चौथा यात्री वाहन बन महिंद्रा एंड महिंद्रा को पछाड़ा
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स इंडिया देश का चौथा सबसे बड़ा यात्री वाहन निर्माता बन महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे कर दिया है। किआ ने महिंद्रा को 1,058 यूनिट्स के छोटे अंतर के साथ पीछे कर बढ़त बनाई है, जिसमें कुल 15,380 गाड़ियों की बिक्री कर महिंद्रा पांचवें स्थान पर आ गया। किआ मोटर्स ने पिछले साल फरवरी 2020 में जहां 15,644 गाड़ियां बेचीं थी, तो वहीं इस साल इसी महीने में 16,702 गाड़ियों की बिक्री की है।
Tags: Kia Motors India, Mahindra&Mahindra Ltd., Car maker company, Anand Mahindra, Passenger Vehicle
Courtesy: MONEYCONTROL NEWS