फोटो: Hindustan Times
नवंबर में सबसे ज़्यादा बिकी यह गाड़ी, टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट जारी
हर महीने की तरह नवंबर की भी टॉप-10 बिकने वाली कारो की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की WagonR रही। दूसरे नंबर पर Maruti Swift, तीसरे पर Maruti Alto, चौथे पर Maruti Vitara Brezza, पांचवे पर Hyundai Creta, छठे पर Maruti Baleno, सातवें पर Tata Nexon, आठवें पर Maruti Eeco, नौवें पर Maruti Ertiga और दसवें पर Kia Seltos रही है। इस लिस्ट में मारुति ने फिर से बाज़ी मार ली है।
Tags: India, Maruti Suzuki, Kia Seltos, Hyundai Creta
Courtesy: Amar Ujala
: India.com
किआ मोटर्स की सेल्टॉस बनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी
किआ मोटर्स की सबसे प्रचलित एसयूवी सेल्टॉस सितंबर महीने में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गयी है। सेल्टॉस ने हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी हैक्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर को पछाड़ते हुए सितंबर के महीने में कंपनी ने इसकी 9,583 यूनिट्स बेची है। इसके अलावा किआ सोनेट की 4,454 यूनिट्स, किआ कार्निवाल की 404 यूनिट्स बेची गई है। किआ मोटर्स का दावा है कि कंपनी ने 25 महीने में 3.3 लाख गाड़ियां देश में बेची है।
Tags: Kia Sonet, Kia Motors India, Kia Seltos, Automobile
Courtesy: ABP News
फोटो: Car Trade
नए लुक में जल्द आ रही है KIA मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस
दक्षिण कोरियाई कंपनाी KIA मोटर्स अपने प्रोजेक्ट में SUV कार सेल्टोस के नए मॉडल की घोषणा की है। हालांकि खबरों की मानें तो नई कार का नवीनतम सुविधाओं के साथ सेल्टोस का ही स्पोर्टस मॉडल होगा। कंपनी ने कार के लॉन्च की तारीख नहीं दी है गौरतलब है कि KIA मोटर्स ने भारत में अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी अबतक सेल्टोस की 2 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।
Tags: Kia Seltos, KIA India, SUVs, new car, Seltos
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Car Pixel
भारत में लॉन्च हुई Kia की नई अपडेटेड कारें Kia Seltos और Kia Sonet
कार निर्माता कंपनी Kia India ने अपनी दो कारों Kia seltos और Kia Sonet के नए अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। सेलटॉस कार में 1.5 पेट्रोल HTK+ इंजन दिया गया है, वहीं सॉनेट में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो वेरिएंट उपलब्ध हैं। इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में Kia Seltos की कीमत 9,95,000 रुपये और Kia Sonet की कीमत 6,79,000 रखी गई है।
Tags: Kia Sonet, Kia Seltos, kia automobile, new launch
Courtesy: Abplive