Kia Seltos

: India.com

किआ मोटर्स की सेल्टॉस बनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी

किआ मोटर्स की सबसे प्रचलित एसयूवी सेल्टॉस सितंबर महीने में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गयी है। सेल्टॉस ने हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, एमजी हैक्टर, फॉक्सवैगन ताइगुन और एमजी एस्टर को पछाड़ते हुए सितंबर के महीने में कंपनी ने इसकी 9,583 यूनिट्स बेची है। इसके अलावा किआ सोनेट की 4,454 यूनिट्स, किआ कार्निवाल की 404 यूनिट्स बेची गई है। किआ मोटर्स का दावा है कि कंपनी ने 25 महीने में 3.3 लाख गाड़ियां देश में बेची है।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 03:05 PM / by रितिका

Tags: Kia Sonet, Kia Motors India, Kia Seltos, Automobile

Courtesy: ABP News

Kia Car

फोटो: Car Pixel

भारत में लॉन्च हुई Kia की नई अपडेटेड कारें Kia Seltos और Kia Sonet

कार निर्माता कंपनी Kia India ने अपनी दो कारों Kia seltos और Kia Sonet के नए अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। सेलटॉस कार में 1.5 पेट्रोल HTK+ इंजन दिया गया है, वहीं सॉनेट में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनो वेरिएंट उपलब्ध हैं। इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वॉइस कमांड ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में Kia Seltos की कीमत 9,95,000 रुपये और Kia Sonet की कीमत 6,79,000 रखी गई है।

बुध, 05 मई 2021 - 11:10 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Kia Sonet, Kia Seltos, kia automobile, new launch

Courtesy: Abplive

Kia sonet

फ़ोटो: Autoworld

‘किआ सॉनेट’ की 7 सीटर वैरिएंट इस महीने हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी किआ अपनी कार किआ सॉनेट का 7 सीटर वेरिएंट इस महीने ही लॉन्च कर सकती है। सूत्रों को माने को अभी तक इस वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बाजार में यह वेरिएंट अप्रैल 8 के दिन लॉन्च हो सकता है। वहीं, खासियत की बात करें तो बड़ी की लंबाई 5 सीटर वेरिएंट जितनी ही होगी लेकिन उसमें थर्ड रो जोड़ा जाएगा। साथ ही इस 7 सीटर वेरिएंट में भी ऑटोमेटिक व मैन्युअल गेयर का ऑप्शन मौजूद रहेगा।

रवि, 04 अप्रैल 2021 - 10:50 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kia Sonet, Car Launch, Automobile

Courtesy: Punjab kesari