kia Seltos

फोटो: TOI

किआ भारत में अपनी एसयूवी किआ सेल्टॉस को नए अवतार में करेगी पेश

किआ अपनी पॉप्युलर एसयूवी किआ सेल्टॉस को नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। आने वाले कुछ महीनों में इस अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कार पैनारॉमिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसी कई खूबियों के साथ आने वाला है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, रियर सीट वाले पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स हैं।

सोम, 25 जुलाई 2022 - 07:05 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, Seltos, SUV, Launch, India

Courtesy: News18

Kia

फ़ोटो: Indian Auto Blog

जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर की छापेमारी, डिफीट डिवाइस लगाने का आरोप

जर्मन अधिकारियों ने हुंडई और किआ कंपनियों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 2.10 लाख से ज्यादा डीजल गाड़ियों में डिफिट उपकरणों का इस्तेमाल किया है, जिससे इनके कारों द्वारा निकले गए हानिकारक गैसों के स्तरों को छुपाया जा सकता है। डीफीट डिवाइस ऐसे सिस्टम होते हैं जो वाहन के उत्सर्जन स्तर को बदल सकते हैं। छापेमारी के बाद ह्यूंदै मोटर के शेयरों में 5 प्रतिशत और किआ के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बुध, 29 जून 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Germany, auto, Hyundai, Kia, Motor

Courtesy: Amar ujala

Ev6

फ़ोटो: Northeast Now

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारत में किया लांच, 528 किमी की रेंज

Kia ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट-GT और GT-लाइन में पेश किया गया है। वहीं, बैटरी रेंज के मामले में इसमें 528kms का जबरदस्त रेंज मिलता है। Kia EV6 की केवल 100 यूनिट्स को भारत में लाया जा रहा है, लेकिन लॉन्च होने से पहले ही इसकी सारी 100 यूनिट्स बिक चुकी हैं। Kia EV6 को 59.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इसके ऑल व्हील ड्राइव मॉडल की कीमत 64.95 लाख रुपये हैं।

गुरु, 02 जून 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, Car

Courtesy: Navbharat Times

Kia

फ़ोटो: Carwale

किया ईवी6 को सेफ्टी रेटिंग में मिले 5 स्टार, कार की बुकिंग मई 26 से शुरू

किया इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किया ईवी6 को जून 2 को लॉन्च करने वाली है। नयी कार लॉन्च से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है। किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं। भारत में इस कार की बुकिंग मई 26, 2022 से शुरू हो चुकी है।

गुरु, 26 मई 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, electric, EV6, NCAP

Courtesy: Bhaskar

Kia India

फ़ोटो: Autocar India

किआ इंडिया अपनी EV6 को भारत में जल्द करेगी लॉन्च, मई 26 को शुरू होगी बुकिंग

किआ इंडिया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 26 मई से बुकिंग शुरू करेगी। इसकी कीमत की घोषणा बाद में की जाएगी। Kia EV6 का भारत में असेम्बल करेगी, लेकिन बाद में कंपनी भारत में कार का उत्पादन कर सकती है। किआ ने EV6 में बड़ा 77.4kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक की यात्रा करने में सक्षम है।

रवि, 22 मई 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, EV6, electric, range

Courtesy: News18

Kia

फ़ोटो: Car Dekho

KIA की इलेक्ट्रिक कार जल्द उतर सकती है भारतीय बाजार में, दमदार रेंज

किआ इंडिया मोटर्स जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी भारतीय बाजार में ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 पेश करने की तैयारी कर रही है। Kia EV6 को लाइट, एयर, वाटर और अर्थ सहित चार वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसकी ज्यादा दमदार बैटरी की रेंज 528 KM तक है। साथ ही यह कार साथ ही 321bhp और 605Nm का टार्क पैदा करता है।

रवि, 15 मई 2022 - 06:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, Motors, EV, electric

Courtesy: Zee News

Kia EV

फ़ोटो: Motor Octane

Kia EV6 का टीजर कंपनी ने किया जारी, दमदार रेंज से लैस

Kia ने हाल में EV6 नाम, भारत के लिए ट्रेडमार्क कराया है जिससे साफ होता है कि Kia Electric वाहन मार्केट में जल्द एंट्री करने वाली है। कंपनी मई 26 को भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार के लिए बुकिंग लेना शुरू करेगी जिसके कुछ समय बाद इसे देश में लॉन्च किया जाना तय है। फास्ट चार्जर की मदद से कार की बैटरी महज 18 मिनट में ही 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बता दें कि कार की रेंज 528 KM तक है 

गुरु, 05 मई 2022 - 02:38 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kia, EV6, Electric Car, electric, range

Courtesy: Zee News

Kia motors

फोटो: Topgearmag

नए वाहन के साथ अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करेगी किआ

किआ अगले साल एक एमपीवी पेश कर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। कंपनी दिसंबर 16 को ग्लोबली अपनी चौथी कार पर से पर्दा उठाएगी, जबकि भारतीय बाजार में इस कार को अगले वर्ष जनवरी-मार्च तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निर्देशक ने कहा कि किआ इंडिया 2022 की पहली तिमाही में अपना नया प्रोडक्ट पेश करेगी। वे 6-7 सीटर कार पेश करने का इरादा नहीं रखते,बल्कि नई श्रेणी बनाना चाहते हैं जो बाजार में मौजूद नहीं है। 

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 05:40 PM / by अमित व्यास

Tags: Kia motor, Automobile, Kia

Courtesy: Economic Times

KIA India donates 5 Crore for covid relief

फोटो: The Hindu

कोरोना से लड़ाई में ‘किआ इंडिया’ ने आंध्र प्रदेश सरकार को दिए पाँच करोड़

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में 'किआ इंडिया' ने आंध्र प्रदेश सरकार को 5 करोड़ रुपये की समर्थन राशि दी है। इस रकम का उपयोग कोरोना के उपचार से संबंधित मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए की जाएगी। 'किआ इंडिया' के एमडी और सीईओ कूख्युन शिम ने इसकी पुष्टि की और कोरोना से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की। इससे पहले भी लॉकडाउन में किआ इंडिया ने इस तरह की मदद की है।

शुक्र, 21 मई 2021 - 06:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kia, KIA India, Coronavirus, Corona Relief Fund

Courtesy: Carandbike