फोटो: First Bihar
राजद नेता सुनील राय का अपहरण, घटना कैमरे में कैद: बिहार
छपरा में आज सुबह राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद बदमाश नेता को जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बिठाने से पहले फरार हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेता को कम से कम छह बदमाशों ने अगवा कर लिया था। अभी तक फिरौती की मांग नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उनका साधा स्थित उनके कार्यालय से अपहरण कर लिया।
Tags: rjd leader sunil rai, Kidnapped, Camera, Bihar
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Freepik
पाकिस्तान में आतंकियों ने मंत्रियों को किया अगवा, रखी साथियों को रिहा करने की मांग
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ मंत्री और कई पर्यटकों का अपहरण कर लिया। इसके साथ ही आतंकवादियों ने मांग की कि पाकिस्तान की जेल में बंद उनके साथियों को रिहा किया जाए। बता दें कि जिन आतंकियों की रिहाई की मांग की गई है वो नंगा पर्वत क्षेत्र में विदेशियों की भीषण हत्या के आरोपी है। ये आतंकी कई अन्य घटनाओं में भी आरोपी है।
Tags: Terrorists, murder, Kidnapped, Pakistan
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Indiatimes
अमेरिका: भारतीय परिवार का अपहरण कर हत्या, आठ महीने की बच्ची समेत 4 शव बरामद
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक भारतीय परिवार के साथ अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले जिस परिवार का अपहरण किया गया था अब उन सभी लोगों के शव ग्रामीण इलाके से बरामद किए गए है। मृतकों में 8 महीने की बच्ची आरोही, मां 27 वर्षीय जसलीन कौर, पिता 36 वर्षीय जसदीप सिंह और बच्चे के चाचा 39 वर्षीय अमनदीप सिंह शामिल हैं।
Tags: Indian family, America, murder, Kidnapped
Courtesy: News18hindi
फोटो: Twitter
काबुल में भारतीय का अपहरण के बाद संबंधित पक्ष से संपर्क में है विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने सितंबर 14 को काबुुल में किडनैप हुए भारतीय मूल के नागरिक बंसरीलाल आरंदेह के विषय सितंबर 16 को एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम संबंधित पक्षों से संपर्क में हैं।स्थानीय प्रशासन इस विषय पर कार्रवाई कर रहा है। बंसरीलाल आरंदेह का परिवार हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है। वो एक व्यवसयी हैं जो कि पिछले 20 वर्षोंं से काबुल में व्यापार कर रहे हैंं।
Tags: Ministry of External Affairs, Kabul, Kidnapped, Afgainsthan
Courtesy: India.Com