फ़ोटो: Zeenews.in
मुलायम सिंह को किडनी देना चाहते है सपा के तीन पार्षद, अखिलेश को लिखा पत्र
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तबियत बहुत खराब चल रही है और वे राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। अब मुलायम सिंह को किडनी देने की इच्छा जताते हुए पार्टी के तीन पार्षदों ने अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है। इनमें बरेली शहर के शास्त्री नगर वार्ड 49 से पार्षद गौरव सक्सेना, वार्ड 52 के बानखाना पार्षद शमीम अहमद और वार्ड 15 हजियापुर से सपा पार्षद रईस मियां अब्बासी का नाम शामिल है।
Tags: mulayam singh yadav, Akhilesh Yadav, Corporators, kidney donate
Courtesy: News18hindi