Kids,Diet

फोटो: Onlymyhealth

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए डाइट में बदलाव है जरुरी

बच्चों की सेहत को बनाए रखने के लिए उन्हों रोज दही और ड्राई फ्रूट्स खिलाएं क्योंकि ये पोषक तत्वों से भरपूर होते है। ओट्स में मैग्नीशियम होता है जो उनकी हड्डियों को मजबूती देता है। बच्चों को चावल और बींस खिलाने से प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम और मैग्नीशियम की कमी पूरी होती है। इसे खाकर बच्चे हेल्दी और ऊर्जा से भरपूर होते है। बच्चों की डाइट में अंडा शामिल करें जिससे उन्हें विटामिन डी, ओमेगा 3 फैटी एसिड और फोलिक एसिड मिले।

मंगल, 12 जुलाई 2022 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: kids, Diet, omega 3, fatty acid

Courtesy: Patrika

Summer Foods

फोटो: Awamdoot

गर्मियों के मौसम में छोटे बच्चों की डाइट में शामिल करें ये बेस्ट समर फूड्स

बेल में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, सी, और बी कॉम्प्लेक्स, खनिज, पोटेशियम और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं। गर्मियों में बच्चों की डाइट में बेल के जूस शामिल करें। दही बच्चों के के लिए प्रोबायोटिक्स का एक अच्छा स्रोत है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और प्रोटीन होते हैं जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाते हैं। नारियल पानी में अधिक मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स और पोटेशियम पाए जाते हैं, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करते हैं। 

शनि, 11 जून 2022 - 05:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: summer foods, kids, coconut water, Curd

Courtesy: Nari Punjab Kesari

height

फोटो: Patrika News

बच्चों की डाइट में शामिल करें ये चीजें, वजन और हाइट बढ़ाने में मिल सकती है मदद

आजकल के लाइफस्टाइल में कई बच्चे कमजोर और अंडरवेट होते है। बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए उन्हें केला खिलाएं जिसमें पोटैशियम, विटामिन सी, बी6 होता है जिससे वजन बढ़ने में मदद मिलती है। बच्चों की डाइट में शकरकंद इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें विटामिन ए, सी, बी6, कॉपर, फॉस्फोरस, पोटैशियम और मैंगनीज होता है। इसमें फाइबर भी होता है। दालों में प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन होता है। बच्चों को अंडा भी खिलाना चाहिए जिसमें प्रोटीन, विटामिन होता है।

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Kitchen Hack, kids, kids health

Courtesy: ABP Live

covid 19 mask and kids

फोटो: SFGATE

स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस जारी, बच्चों को मास्क लगाने से छूट

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनवरी 21 को कोविड 19 की नई गाइडलाइंस जारी करते हुए बच्चों और किशोरों को एंटीवायरल और मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ दिए जाने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क न लगाने पर भी छूट दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कोविड 19 से पीड़ित बच्चों को स्टेरॉयड देना पड़े तो उसे डायल्यूट किए बिना इसका उपयोग न किया जाए।

शुक्र, 21 जनवरी 2022 - 08:15 PM / by रितिका

Tags: kids, covid 19, guidelines

Courtesy: News Nation TV

healthy kids

फोटो: foreverfit

केंद्र सरकार पोषित बच्चों के लिए शुरू करेगी खास अभियान, किया जाएगा प्रचार

केंद्र सरकार का महिला और बाल कल्याण मंत्रालय पोषित बच्चों के लिए खास अभियान शुरु करने जा रहा है। ये अभियान अगले वर्ष जनवरी आठ से जनवरी 14 के बीच शुरु किया जाएगा। इसमें 0 से छह साल तक के स्वस्थ्य बच्चों को शामिल किया जाएगा। इस अभियान की थीम "स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा" है। इसका उद्देश्य है कि बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता पैदा की जाए। ये अभियान देश के भविष्य से संबंधित होगा।

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Union government, malnutrition, kids, Women and Child Development

Courtesy: Zee News

China baby

फोटो: Quartz

चीन में सरकार का फैसला, मां बाप ने किया बुरा व्यवहार तो लगेगी फटकार

चीन में एक ऐसा कानून लाने की तैयारी है, जिसमें बच्चों के साथ बुरा व्यवहार करने वाले माता-पिता को सजा मिलेगी। परिवार शिक्षा संवर्धन कानून के मसौदे के मुताबिक बच्चों के साथ बुरा व्यवहार करने वाले माता पिता को सार्वजनिक तौर पर फटकार लगेगी। उन्हें परिवार शिक्षा कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस प्रोग्राम में उन्हें बच्चों की देखभाल और व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कानून के तहत बच्चों को बुरी लत से बचाने की कोशिश की जाएगी। 

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by रितिका

Tags: China, kids, parenting tips

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Covaxin

फोटोः The Financial Express

एक्सपर्ट कमेटी ने 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए दी कोवैक्सीन को मंजूरी

भारत में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी द्वारा 2 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब दवा नियामक इस पर निर्णय लेगी। वैक्सीन के ट्रायल के निष्कर्षों का वैज्ञानिक परीक्षण एक्सपर्ट कमेटी द्वारा किया जाता है। अब एक्सपर्ट कमेटी ने कोवैक्सीन की सिफारिश की है। अगर दवा नियामक इसपर अपनी मंजूरी देती है तो कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद बच्चों में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। 

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: sec, Corona Vaccine, kids, india news

Courtesy: NDTV Hindi

Kid died

फोटो: Khabar Uttrakhand

16 करोड़ रूपये का इंजेक्शन लगाने के बाद भी नहीं बची बच्ची की जान

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 13 महीने की एक बच्ची को महीने भर पहले ही 16 करोड़ का इंजेक्शन लगा था। मगर जुलाई 31 को उसकी मौत हो गई। बच्ची को दूध पीने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बच्ची को रीढ़ की मांसपेशी संबंधित एसएमए टाइप एक नामक गंभीर बीमारी थी। इलाज के लिए चंदे के जरिए 16 करोड़ रूपये इकट्ठे किए गए थे।

मंगल, 03 अगस्त 2021 - 02:20 PM / by रितिका

Tags: health care, vaccine, kids

Courtesy: ABP News

Arvind Kejriwal

फोटो: India Tv News

दिल्ली सरकार ने अनाथ बच्चों को मुआवजा देने के लिए शुरू किया सर्वेक्षण

कोरोनोवायरस महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद करने के लिए, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने जुलाई 20 तक अनाथ बच्चों का सर्वेक्षण करने और उनकी पहचान करने के लिए 20 कल्याण अधिकारियों को नियुक्त किया है। कथित तौर पर, सरकार ने 2,500 रुपये मासिक मुआवजा देने की योजना बनाई है। हालांकि, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा है कि सर्वेक्षण में 2,000 बच्चों ने माता-पिता खो दिए।

शुक्र, 09 जुलाई 2021 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Arvind Kejriwal, Covid-19, kids

Courtesy: Careers 360

Homework complaint

फोटो: DNA INDIA

होमवर्क से परेशान होकर बच्ची ने पीएम तक पहुँचाई शिकायत

जम्‍मू-कश्‍मीर में 6 साल की बच्ची ने होमवर्क से संबंधित समस्‍या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने के लिए उनके नाम वीडियो संदेश साझा किया है। बच्ची ने इस वीडियो में प्‍यारे अंदाज में पीएम मोदी से भावुक आग्रह किया है। वीडियो में बच्ची ने कहा, “अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूं। मैं जूम… read-more

मंगल, 01 जून 2021 - 02:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Online classes, kids, complaint, Viral video

Courtesy: News 18