फोटो: BBC
महंगाई और भुखमरी की मार झेल रहा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया इन दिनों भुखमरी और महंगाई की भीषण समस्याओं का सामना कर रहा है। उत्तर कोरिया के पास दो महीने से कम का भी खाने का सामान बचा है। ऐसे में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने लोगों से 2025 तक कम खाना खाने को कहा है। उत्तर कोरिया में खाने का यह संकट 2025 तक चल सकता है। उत्तर कोरिया में रोजाना इस्तेमाल होने वाली आवश्यक वस्तुएं भी कई गुना अधिक दाम पर मिल रही हैं।
Tags: North Korea, Starvation, kim jong un, World
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Shortpedia
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने तनाव के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया
उत्तर कोरिया के प्रधानमंत्री किम जोंग उन ने एक रक्षा प्रदर्शनी में भाषण देते हुए प्रायद्वीप में तनाव के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। किम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में प्योंगयांग द्वारा कई मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के बाद से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ गया है। किम जोंग ने जो बिडेन के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका का उत्तर के प्रति कोई शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है।
Tags: north koreas, kim jong un, tension
Courtesy: ABP Live
फोटो: PANJAB KESARI
तानाशाह किम जोंग ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, घर में नहीं पाल सकते पालतू कुत्ते
किम जोंग हमेशा अपने अजीब आदेशों की वजह से सुर्खियों में छाये रहते हैं। कुछ समय पहले किम जोंग ने पालतू कुत्तों को मारने का आदेश जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग का मानना है की घर में कुत्तो को पालने का मतलब है पूंजीवादी विचारधारा को झुकाना। इस फरमान के जारी होने के बाद पालतू कुत्तों को पकड़ कर सरकारी चिड़ियाघर भेजा जा रहा है और कुछ कुत्तो को मांस की दुकानों पर बेच दिया गया है।
Tags: kim jong un, dog, zoo, meat
Courtesy: panjab kesri