फोटो: News24 Hindi
आईपीएल में पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गुए मुकाबले में मात्र 21 बॉलों में अर्धशतक जमाया। ये जॉनी बेयरस्टो के आईपीएल करियर का सर्वाधित तेज अर्धशतक था। अर्धशतक लगाने के दौरान उन्होंने छह छक्के और तीन चौके भी जड़े। मैच में वो 29 गेंदो पर 66 रन बनाकर स्पिनर शाहबाज अहमद ने मोहम्मद सिराज के हाथों आउट हुए। वहीं पावरप्ले में सबसे बड़ा पांचवा स्कोर बनाने का कारनामा भी जॉनी ने किया है।
Tags: cricket ipl, IPL, Kings XI Punjab, Jonny Bairstow
Courtesy: AajTak News
फोटो: Hindustan Times
आईपीएल में शिखर धवन ने खेला 200वां मैच, पूरे किए 6000 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अप्रैल 25 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स XI के शिखर धवन ने अप्रैल 25 को अपने 200वें मैच में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल में छह हजार रन बनाने वाले शिखर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऐसे में शिखर के लिए ये मैच ऐतिसाहिक रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की।
Tags: Shikhar Dhawan, IPL, cricket ipl, Kings XI Punjab
Courtesy: ABP Live
फोटो: BookMyShow
आईपीएल में कोलकाता ने पंजाब को छह विकेट से हराया
आईपीएल में अप्रैल एक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से रौंद दिया। मैच में आंद्रे रसेल ने मात्र 27 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 70 रनों की नाबाद पारी खेली। आंद्रे ने पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। पंजाब की टीम द्वारा दिए गए 137 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने आसानी से पूरा कर लिया।
Tags: sports, IPL, cricket ipl, KKR, Kings XI Punjab
Courtesy: AajTak News
फोटो: Twitter
पंजाब किंग्स ने जीत से किया टूर्नामेंट का आगाज, आरसीबी को पांच विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने मार्च 27 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांच विकेट से हराया। बैंग्लोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में लक्ष्य पूरा किया। ओडियन स्मिथ ने आठ गेंदों पर 25 रन और शाहरुख खान ने 20 गेंदों पर 24 रन की शानदार पारी खेली। मैच के अंतिम तीन ओवरों में 36 रन की आवश्यकता थी, जिसे तीन छक्कों और एक चौके… read-more
Tags: Kings XI Punjab, Royal Challenges Bangalore, Shahrukh Khan, Odean Smith
Courtesy: TV9Hindi
फ़ोटो: Indian express
आईपीएल 2021: संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद हार गई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 222 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी के बावजूद मैच से हाथ धो दिया। राजस्थान की ओर से सैमसन ने 119 रनों की पारी खेली व टीम 217 बना कर 4 रन से मैच हार गई।
Tags: Sanju Samson, Rajasthan Royals, Kings XI Punjab, IPL 2021
Courtesy: Amar ujala news
फोटो: Scroll.in
आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर किया "पंजाब किंग्स"
आईपीएल 2021 के नीलामी शुरू होने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम और लोगो बदल कर टीम "पंजाब किंग्स" कर दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, ''यह अचानक फैसला नहीं है, टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी जो इस आईपीएल से पहले करना सही था।" टीम की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा, कप्तान के एल राहुल और बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने टीम के नए नाम और लोगो का अनावरण किया है। आईपीएल 2014 में टीम एक बार उपविजेता भी रही है।
Tags: Kings XI Punjab, Logo, Punjab Kings, VIVO IPL
Courtesy: NEWS18 NEWS
फोटो: 100MB
IPL 2020: RR ने KXIP को कुल 7 विकेट से हराया
आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच अक्टूबर 30 को मैच हुआ। टीम RR ने कुल 7 विकेट से KXIP को हराकर जीत हासिल कर ली। ऐसे में टीम KXIP बल्लेबाज क्रिस गेल की 99 रनों की शानदार पारी की बेहद तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्ववीट करके लिखा है… read-more
Tags: IPL 2020, Kings XI Punjab, Rajasthan Royals, Chris Gayle
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Kings XI Punjab
IPL 2020: KXIP ने KKR को कुल 8 विकेट से हराया
आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स KXIP और KKR के बीच अक्टूबर 26 को मैच हुआ। टीम KXIP ने KKR को कुल 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। टीम KXIP के बल्लेबाज़ मनदीप सिंह के पिता का निधन मैच के दो दिन पूर्व हुआ था, फिर भी उन्होंने मैदान में उतरकर 66 रन की शानदार पारी खेली। KXIP के कप्तान के एल राहुल ने कहा की, ''इस सलामी बल्लेबाज ने जो मानसिक दृढ़ता दिखाई उससे पूरी टीम प्रभावित है।''
Tags: IPL 2020, Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Times of India
IPL 2020: KXIP ने SRH को कुल 12 रनों से हराया
आईपीएल के 13वें सीजन में टीम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अक्टूबर 24 को मैच हुआ। टीम KXIP ने कुल 12 रनो से जीत हासिल करके SRH को हरा दिया। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने KXIP टीम की बेहद तारीफ की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ''किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने… read-more
Tags: IPL 2020, Kings XI Punjab, Sunrisers Hyderabad
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: Gulf News
IPL 2020: KXIP ने हासिल की DC के खिलाफ शानदार जीत
आईपीएल के 13वें सीजन में अक्टूबर 20 को टीम किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ। टीम KXIP ने कुल पांच विकेट से DC को हराकर मैच में जीत हासिल कर ली। मैच में हार मिलने के बाद टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ''हमें इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला, शिखर की बैटिंग हमारे लिए बहुत पॉजिटिव रही।
Tags: IPL 2020, Kings XI Punjab, Delhi Capitals, Shreyas Iyer
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR