Kisan andolan

फ़ोटो: Aajtak

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने पंजाब में रेल रोकने का किया एलान, अक्टूबर में होगा आंदोलन

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आंदोलन का एलान कर दिया है और अक्टूबर 3 के दिन पंजाब भर में किसान रेल रोकेंगे। कमेटी का कहना है की पंजाब व केंद्र की सरकारें किसानों की मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही हैं इसलिए मजबूरन किसानों को रेल रोको आंदोलन करना पड़ रहा है। बता दें कि यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा बिजली वितरण निजी हाथों में देने के खिलाफ होने वाला है।

सोम, 26 सितंबर 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Kisan Andolan, train stoppage, Punjab, Modi Government

Courtesy: Amar ujala

Satyapal Malik

फ़ोटो: Hindustan times

एमएसपी की मांग को लेकर किसानों को फिर करना चाहिए आंदोलन - सत्यपाल मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। अलीगढ़ के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस बार किसानों को एमएसपी की मांग को लेकर दोबारा आंदोलन करने का सुझाव दिया है।केंद्र पर एमएसपी के मामले में ढिलाई का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वह किसानों की मांगे पूरी कर दें, क्या फायदा फिर लागू करोगे जब लड़ाई हो जाएगी।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Central Government, Satyapal Malik, MSP, Kisan Andolan

Courtesy: Live hindustan

Bhagwant maan

फ़ोटो: Outlook india

किसान आंदोलन को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया अनावश्यक

पंजाब में गिरते जल स्तर के चलते किसान यूनियनों ने आंदोलन करने की बात कही है जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अनावश्यक करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। मान ने कहा कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं और मुझे अच्छी तरह पता है कि किसानों को कौन सी जरूरत है। बता दें कि पंजाब में डेयरी किसानों ने भी सरकार ने खिलाफ आंदोलन करने का एलान किया है।

बुध, 18 मई 2022 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Bhagwant maan, Kisan Andolan, Punjab

Courtesy: Amar ujala

Rakesh Tikait

फोटो: Hindustan Times

आज पूरी तरह खाली हो जाएगा गाजीपुर बॉर्डर, राकेश टिकैत निकालेंगे फतह मार्च

एक साल से ज़्यादा जारी किसान आंदोलन आज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह हवन करने के बाद फतह मार्च निकालेंगे। यह फतह मार्च गाजीपुर बॉर्डर से सिसौली गांव तक जाएगी। इस दौरान राकेश टिकैत का कई जगह स्वागत भी किया जाएगा। इस फतह मार्च में जुड़ने के लिए गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के गांवों से किसान आना भी शुरू हो गए हैं।

बुध, 15 दिसम्बर 2021 - 09:50 AM / by अजहर फारूक

Tags: Kisan Andolan, Gazipur border, rakesh tikait, Singhu Border

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Ghazipur Boarder

फोटो: The Economic Times

किसान आंदोलन खत्म होने के बाद वाहनों के लिए आज खुल जाएगा दिल्ली बॉर्डर

किसान आंदोलन की वजह से बीते 14 महीनों से बंद पड़े दिल्ली बॉर्डर को दिसंबर 12 की दोपहर तक वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस बॉर्डर के आसपास के रास्तों पर लगाए गए सभी बेरिकेड को हटा रही है। इसके साथ ही सड़क की मरम्मत भी की जा रही है। इसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर 14-15 तक गाजीपुर बॉर्डर भी फिर से आवाजाही के लिए खुल जायेगा।

रवि, 12 दिसम्बर 2021 - 11:45 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Kisan Andolan, Gazipur border, unblocked

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Farmers Protest

फोटो: ABP News

स्थगित हुआ किसान आंदोलन, दिसंबर 11 से घर वापसी करेंगे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा की दिसंबर नौ को हुई बैठक के बाद किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। किसानों की घर वापसी की प्रक्रिया दिसंबर 11 से शुरू होगी। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, दिसंबर 15 को एसकेएम की बैठक में इसके आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार दाएं बाएं हुई तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा। 

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 03:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kisan Andolan, farmer protest, SKM, National

Courtesy: Zee News Hindi

Kisan andolan

फोटो: Hindustan

एक साल से जारी किसान आंदोलन आज हो सकता है समाप्त

कृषि कानूनों को लेकर बीते एक साल से जारी किसान आंदोलन दिसंबर 9 को समाप्त हो सकता है। दिसंबर 8 को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में कहा गया है कि सरकार ने MSP गारंटी, किसानों पर दर्ज केसों की वापसी, आंदोलन के दौरान मारे गए किसान को मुआवजा और पराली जलाने पर जुर्माना हटाना जैसे मुद्दों पर सरकार से सहमति बन गई है। सरकार आज इसको लेकर एक आधिकारिक पत्र भेजे तो यह आंदोलन आज ही खत्म हो जाएगा। 

गुरु, 09 दिसम्बर 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Kisan Andolan, Central Government, rakesh tikait

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

SKM Meeting

फोटो: The Indian Express

कल हो सकता है किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की दिसंबर आठ को होने वाली बैठक में किसान आंदोलन की वापसी पर फैसला लिया जा सकता है। केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर सात को किसानों द्वारा रखी गई मांगों पर एक मसौदा तैयार कर भेजा गया था। इस मौसदे पर किसान संगठनों ने बैठक की, हालांकि पूरी तरह सहमति ना बनने के कारण अब दिसंबर आठ को दोबारा बैठक की जाएगी। इस बैठक में किसान आंदोलन की वापसी की घोषणा की जा सकती है। 

मंगल, 07 दिसम्बर 2021 - 06:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kisan Andolan, Farmers Protest, SKM, National

Courtesy: Aaj Tak News

Kisan Andolan

फोटो: The Indian Express

किसानों ने स्थगित किया संसद तक होने वाला ट्रैक्टर मार्च

किसानों ने कृषि बिल के विरोध में निकलने वाले ट्रैक्टर मार्च को रद्द कर दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवंबर 29 को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था जिसे नवंबर 27 को हुई बैठक के बाद रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली में किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने दी है। इससे आगे की रणनीति तय करने के लिए दिसंबर चार को भी बैठक की जाएगी। 

शनि, 27 नवंबर 2021 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: Kisan Andolan, Bharatiya Kisan Union, kisan bill

Courtesy: News 18 Hindi

Kisan andolan

फोटो: Asianet

किसानों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, उठाई छः मांगे

पीएम मोदी के तीनों कृषि काननू वापस लेने के एलान के बाद नवंबर 21 को संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम को चिट्ठी लिखी है और इसमें 6 मांगे की हैं। इसमें एमएसपी पर कानून, विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक, 2020/2021 के ड्राफ्ट की वापसी, अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ़्तारी समेत कई बड़ी मांगें रखी गई हैं। किसान एकता मोर्चा की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। 

सोम, 22 नवंबर 2021 - 10:30 AM / by अजहर फारूक

Tags: Farmers, Sanyukt Kisan Morcha, PM Modi, Kisan Andolan

Courtesy: Aaj Tak NEWS