फोटो: India TV
आईपीएल 2023 से बाहर हुए केएल राहुल, स्कैन के लिए मुंबई जाएंगे
लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़ा झटका देते हुए उनके कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी सत्र से बाहर हो गए हैं। कुछ दिनों पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पारी के दूसरे ओवर में क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें हिप फ्लेक्सर चोट लगी थी। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को होने वाले आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए फिट होने के लिए समय के खिलाफ दौड़ में होंगे।
Tags: KL Rahul, ruled out, ipl 2023, scans
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: News 18
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिला विराट कोहली, केएल राहुल को आराम
विराट कोहली और केएल राहुल को आज होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच से आराम दिया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान और केएल राहुल विश्व कप के लिए अक्टूबर 6 को ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्धारित प्रस्थान से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''हां, विराट और राहुल दोनों को अंतिम टी20 से आराम दिया गया है।" प्लेइंग 11 में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर खेलते नज़र आएंगे।
Tags: KL Rahul, Virat Kohli, rested, third t20, South Africa
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी जनवरी में करेंगे शादी
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी वर्ष 2023 में शादी के बंधन में बंधेंगे। ये जानकारी बीसीसीआई के सूत्र की ओर से मिली है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इसके बाद यानी जनवरी में दोनों ने शादी का फैसला किया है। दोनों की शादी महाराष्ट्र में होगी। शादी के लिए वेन्यू भी फाइनल किया जा चुका है।
Tags: athiya Shetty, Marriage, KL Rahul, Indian Cricketer
Courtesy: AajTak
फोटो: Latestly
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लेंगे केएल राहुल की जगह: BCCI
सर्जरी और कोरोना संक्रमण के कारण केएल राहुल T20 सीरीज से बाहर होने पड़ा है। बीसीसीआई की All-India Senior Selection Committee ने जुलाई 29 को एलान करते हुए कहा कि अब टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के तरफ से साझा की गई है। बता दें कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
Tags: Sanju Samson, india t20i squad, KL Rahul, Replacement
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News Nation
कोरोना संक्रमण की चपेट ने आये केएल राहुल, वेस्टइंडीज दौरे पर बने रहना संशय
भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी दी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राहुल के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने पर संशय उत्पन्न हो गया है। अब उन्हें दौरे पर जाने के लिए कम से कम दो निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। कुछ दिनों पहले ही राहुल ने जर्मनी में हार्निया का ऑपरेशन करवाया है।… read-more
Tags: Cricket, KL Rahul, tested corona positive, west indies tour, t20 series
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India.com
IND-SA सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल, कुलदीप यादव; ऋषभ पंत बने कप्तान, हार्दिक बने वीसी
टीम इंडिया को बड़ा झटका देते हुए केएल राहुल और कुलदीप यादव आज जून 9 से दिल्ली में शुरू होने वाली भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। राहुल दाहिने कमर की चोट के कारण बाहर होंगे, जबकि कुलदीप जून 7 की शाम नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय दाहिने हाथ पर चोट लगने के बाद बाहर हो गए हैं… read-more
Tags: KL Rahul, Captain, t20 series, COVID-19 restrictions
Courtesy: India.Com
फ़ोटो: TOI
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया का किया एलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे।
Tags: India, South Africa, KL Rahul, BCCI
Courtesy: Zee News
फोटो: IndiaTV News
ऑरेंज कैप के मुख्य दावेदार हैं जोस बटलर, ये हैं मेन बल्लेबाज
आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर 588 रन बनाकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 65.33 की औसत से 150.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज केएल राहुल 451 रन बना चुके हैं। इसके असावा पंजाब किंग्स के शिखर धवन 369 रन, अभिषेक शर्मा 324 रन और श्रेयस अय्यर 324 रन बनाकर टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं।
Tags: Shikhar Dhawan, IPL, Shreyas Iyer, KL Rahul, Jos Buttler
Courtesy: ABP Live
फोटो: ndtv sports
स्लो ओवर रेट के चलते केएल राहुल पर लगा जुर्माना
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच अप्रैल 24 की शाम खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट की शिकायत सामने आई है। जिसके बाद केएल राहुल को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमम ओवर रेट का दोषी पाया गया। उन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि यह सीजन में दूसरी बार हुआ है जब स्लो ओवर रेट के चलते राहुल को जुर्माना भरना पड़ रहा है।
Tags: KL Rahul, slow over rate, Lucknow Franchise, IPL
Courtesy: Aajtak
फोटो: The Indian Express
केएल राहुल को आईसीसी टी20 में मिली शानदार रैंकिंग
आईसीसी टी20 की ताजा रैंकिंग जारी हुई है जिसमें टॉप 10 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है। टॉप 10 में केएक राहुल को 10वें पायदान पर जगह मिली है। केएल राहुल को 646 पॉइंट्स मिले है। वहीं गेंदबाजों और ऑलराउंडर की रैंकिंग में किसी खिलाड़ी को टॉप में जगह नहीं मिली है। टॉप 20 गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार को 18वां नंबर मिला है जबकि ऑलराउंडर में कोई खिलाड़ी नहीं है।
Tags: KL Rahul, ICC, ICC Rankings, cricket t20
Courtesy: News 18 Hindi