kochi Metro

फोटो: Live Hindustan

आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रखेंगे कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपनी दो दिवसीय यात्रा पर केरल पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। पीएम यहाँ भारतीय नौसेना के पहले स्वदेशी डिजाइन और निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को भी चालू करेंगे। कोच्चि मेट्रो रेल का प्रस्तावित फेज 2 प्रोजेक्ट कॉरिडोर जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से इन्फोपार्क, कक्कनड तक की लंबाई 11.2 किलोमीटर होगी। इसके अंतर्गत… read-more

गुरु, 01 सितंबर 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Kerala, Visit, Kochi Metro

Courtesy: Jagran News

Kochi Metro

फोटो: Wikimedia

कोच्चि मेट्रो ने स्वतंत्रता दिवस पर 10 रुपये में शुरू की फ्रीडम राइड

"फ्रीडम ट्रैवल" पहल के तहत, कोच्चि मेट्रो प्राधिकरण ने योजना शुरू की, जो यात्रियों को केवल 10 रुपये में यात्रा करने की अनुमति देती है। इसे अगस्त 15 को लॉन्च किया गया, जिसके अंतर्गत यात्री किसी भी स्टेशन से सुबह 6 से 11 बजे के बीच किसी भी दूरी का टिकट ले सकते हैं। KMRL ने कहा, “आजादी का अमृत महोत्सव को मनाने के लिए, KMRL ने फ्रीडम टू ट्रैवल ऑफर पेश किया है।

सोम, 15 अगस्त 2022 - 01:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Kochi Metro, launches, freedom to travel, Passengers

Courtesy: India.Com

Kochi Metro

फोटो: Wikimedia

मेट्रो दिवस पर आज कोच्चि मेट्रो में किसी भी स्टेशन पर करें '5 रुपये में सवारी'

यात्री 'मेट्रो दिवस' समारोह के हिस्से के रूप में आज जून 17 को कोच्चि मेट्रो में किसी भी स्टेशन पर 5 रुपये प्रति टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। कोच्चि मेट्रो ने 17 जून, 2017 को परिचालन शुरू किया था। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने एक बयान में कहा कि भले ही यात्री अलुवा एंड टर्मिनस से पेट्टा के दूसरे हिस्से में यात्रा कर रहे हों, शुक्रवार को शुल्क सिर्फ 5 रुपये होगा। 

शुक्र, 17 जून 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Kochi Metro, Offers, ride, Station, Anniversary

Courtesy: Enavabharat