फ़ोटो: Zeenews.in
रोमांच भरा हुआ लखनऊ और कोलकाता का मैच, 2 रन से हारा कोलकाता
आईपीएल में मई 18 की शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में आखिरी 2 गेंदों में 2 विकेट मिलने के चलते कोलकाता महज दो रनों से मैच हार गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसे कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए।लखनऊ की ओर से डिकॉक ने 70 गेंदों में 140 रन और कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली।
Tags: Kolkata Knight Riders, Lucknow supergaints, IPL
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: The telegraph
आंद्रे रसल की आंधी में उड़ा हैदराबाद, बने मैन ऑफ द मैच
मई 14 की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रनों से मात दे दी है। यह कमाल कोलकाता के ऑल राउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल की वजह से मुमकिन हो पाया है क्योंकि रसल ने 28 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली है और गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए है। इस मैच में रसल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है।
Tags: IPL, Kolkata Knight Riders, Andre Russell
Courtesy: Live hindustan
फोटो: AajTak
टॉप पर पहुंचा लखनऊ सुपर जायंट्स, केकेआर को 75 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर आईपीएस पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर कब्जा कर लिया है। मई सात को हुए मुकाबले में लखनऊ की ओर से 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने सिर्फ 101 रन बनाए। लखनऊ के आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला। बता दें कि केकेआर की 11 मैचों में ये सातवीं हार है।
Tags: IPL, cricket ipl, Lucknow, Kolkata Knight Riders
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: IndianPremierLeague
आज से शुरु होगा आईपीएल 2022, केकेआर से भिड़ेगी सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मार्च 26 से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच दो मजबूत टीमों के बीच शाम 7.30 बजे शुरु होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी। महेंद्र सिंह धोनी के बाद रविंद्र जडेजा और केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे। दोनों मैचों के बीच डाटा बताता है कि चेन्नई की… read-more
Tags: IPL, Indian Premier League, CSK, Kolkata Knight Riders
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: IPL.com
चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता आईपीएल 14 का खिताब, चौथी बार बनी चैंपियन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अक्टूबर 15 को खेले गए मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स को 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाफ डु प्लेसिस 80 रनों की बदौलत 192 रनों का एक विशाल स्कोर बनाया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शानदार शुरुआत मिली, लेकिन वेंकटेश अय्यर के आउट होते ही कोलकाता की पारी पत्तो की तरह बिखर गई।
Tags: IPL, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, ipl champion
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Zee News
आईपीएल 2021:पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को दी 5 विकेट से मात
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले को पंजाब ने पांच विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदें अभी बरकार हैं। वहीं कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे मैच जीतने पड़ेंगे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये कोलकाता ने 165 रन बनाए। पंजाब ने कप्तान राहुल के 67 और मयंक अग्रवाल के 42 रनों के दम पर एक रोमांचक जीत दर्ज की।
Tags: Punjab Kings, Kolkata Knight Riders, Playoff, IPL
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Crictracker
आईपीएल 2021:कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को दी 7 विकेट से मात
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच सितंबर 23 को खेले गए मैच को कोलकाता ने सात विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही कोलकाता अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई छठे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 155 रन बनाए, जिसे कोलकाता के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 74 रन की पारी खेलकर मैच को आसानी से जीत लिया।
Tags: IPL, Mumbai Indians, Kolkata Knight Riders, rahul tripathi
Courtesy: TV9 Bharatavarsh
फोटो: Crictoday
दिनेश कार्तिक ने केकेआर के साथ शुरु किया प्रैक्टिस सेशन, शेयर किया वीडियो
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के साथ अभ्यास की शुरुआत कर दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक वीडियो शेयर की है जिसमें स्टार बल्लेबाज नेट्स में अभ्यास करते दिख रहे हैं। उन्होंने टीम पर विश्वास जताते हुए कहा कि टीम 7 में से 6 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सक्षम है। इससे… read-more
Tags: Dinesh Kartik, Kolkata Knight Riders, IPL 2021, UAE
Courtesy: ABP News
फोटो: Cricket Addictor
IPL: कप्तान मोर्गन और सटीक गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता ने दर्ज की अपनी दूसरी जीत
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने बाजी मारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओपनिंग जोड़ी को केकेआर के गेंदबाज़ों ने दबाव में रखा जिससे पंजाब के कप्तान केएल राहुल पॉवरप्ले में ही 19 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम 50 रन ही बना पाई थी। पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जोर्डन ने आकर्षक पारी खेली और टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया। 124 रनों के… read-more
Tags: VIVO IPL, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, KL Rahul
Courtesy: Brifly Hindi News
फ़ोटो: DNA India
आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की आसान जीत
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में अप्रैल 24 की शाम खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आसानी से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 10 विकट खोते हुए 133 रन ही बनाये। जिसे राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन की 42 रनों की पारी की बदौलत 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। बता दें कि कोलकाता की टीम की यह लगातार तीसरी हार है।
Tags: Rajasthan Royals, Kolkata Knight Riders, Sanju Samson
Courtesy: Live Hindustan