MSME

फोटो: Koo App

यूपी सरकार के एमएसएमई विभाग और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप के बीच एमओयू साइन

यूपी सरकार के एमएसएमई विभाग और माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप के बीच एक एमओयू साइन हुआ है। यह जुड़ाव हमारे ओडीओपी प्रोडक्ट को बड़े दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगा और कई क्षेत्रीय भाषाओं में ओडीओपी से जुड़ी बातचीत को बढ़ावा मिलेगा। एमओयू के तहत कू एप, ओडीओपी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और इससे जुड़ी डिटेल को प्रमोट करने के लिए 10 भाषाओं में मौजूद अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा।

बुध, 27 जुलाई 2022 - 04:22 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UP, Govt, MoU, ODOP, Koo

Courtesy: Amar ujala

koo app

फोटो: Business World

कू ऐप ने लॉन्च किया "MummyYaar" अभियान

माताओं के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाते हुए कू ऐप ने मदर्स डे पर "MummyYaar" अभियान की शुरुआत की है, जो कि माताओं के समर्पण और संकल्प को दर्शाता है। इस अभियान के जरिए डिजिटल युग में माताओं को उस जबर्दस्त ताकत के रूप में प्रदर्शित किया गया, जो बच्चों से अकल्पनीय चीजें करवाती है। इसके अलावा एक प्रतियोगिता भी लॉन्च की गई है जो मई नौ तक जारी रहेगी।

रवि, 08 मई 2022 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: Koo, Koo App, Social Media

Courtesy: NDTV News

Koo

फोटो: BGR India

विधानसभा चुनाव नतीजों से पूर्व Koo App ने जारी किए नए दिशानिर्देश

कू ऐप ने 10 भाषाओं में नए दिशानिर्देश जारी किए है, जो पांच राज्यों में हो रहे चुनावों से संबंधित है। ऐप ने गलत और फर्जी सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए इन निर्देशों को जारी किया है। कू ऐप के सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ऐप पर यूजर्स की रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जाता है मगर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने की दिशा में भी काम होगा।

शुक्र, 04 मार्च 2022 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Koo, Koo App, Assembly Elections, up elections 2022

Courtesy: NDTV News

Koo App

फोटो: CitySpidey

भारत की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo को मिली 30 मिलियन की फंडिंग

स्वदेशी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo को 30 मिलियन की फंडिंग मिल गयी है। न्यूयॉर्क की टाइगर ग्लोबल समेत एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स, IIFL, Mirae Assets और ड्रीम इनक्यूबेटर ने Koo को फंड दिया है। बता दे, भारत में बनी इस ऐप को 6 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। कई बड़े बॉलीवुड सितारों, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा समेत कई राजनेताओं ने भी Koo का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

बुध, 26 मई 2021 - 08:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Koo, Koo App, Social Media, funding

Courtesy: Jagran News