फोटो: The Guardian
कैरेबियाई बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 18 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
वेस्टइंडीज खिलाड़ी क्रेग ब्रेथवेट ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बारबाडोस में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 16 घंटे बल्लेबाजी करते हुए 673 गेंदें खेली और मैच ड्रॉ करवाया। इससे पहले सबसे जायदा 582 गेंदें खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था। इस लिस्ट में अगला नाम गैरी सोबर्स का आता है जिन्होंने 1958 में एक टेस्ट मैच के दौरान 575 गेंदें खेली थी।
Tags: Cricket West Indies, Kraigg Brathwaite, World Cricket, England Cricket
Courtesy: Jansatta
फोटो: ESPNcricinfo
वेस्ट इंडीज के क्रेग ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया 12 घंटे खेलने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने ब्रिजटाउन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में लगभग 12 घंटे यानी कुल 710 मिनट तक बल्लेबाजी कर 489 बॉलें खेलने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस पारी में 82 ओवर खेलते हुए 17 चौकों की मदद से 160 रन बनाए। हालांकि इस पारी को अबतक की सबसे धीमी पारी कहा जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 507 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने भी 411 रन बना लिए है।
Tags: England, West Indies, Kraigg Brathwaite, Cricket
Courtesy: Sports