फोटो: NDTV
किसानों की मौत के बाद लखीमपुर में शुरू हुआ सियासी घमासान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आठ किसानों के मारे जाने के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है। घटना के बाद किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र टेनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही किसानों ने अजय टेनी को मोदी कैबिनेट से हटाने की मांग के साथ मृतकों के परिवार वालों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद सहित सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
Tags: Farmers Protest, Lakhimpur Kheri, krishi kanoon, politics
Courtesy: Nai Dunia
फोटो: Times Now News
किसानों ने राकेश टिकैत' पर लगाया विपक्ष को चुनाव जिताने के लिए आंदोलन करने का आरोप
दो किसान नेताओं ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया है। अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विकास पचर ने 40 किसान संघों की छतरी संस्था यूनाइटेड किसान मोर्चा को 4 लोगों की निजी कंपनी करार देते हुए आरोप लगाया कि इसे राजनीतिक दलों द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है। पचर ने कहा कि 'एसकेएम आज राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, दर्शन पाल, बलबीर राजेवाल की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है।'
Tags: krishi kanoon, rakesh tikait, vikal PACHAR
Courtesy: Newstrack
फोटो: Scroll.in
ग्रैमी पुरस्कार 2021 समारोह में यूट्यूबर लिली सिंह ने पहना भारतीय किसानों के समर्थन वाला मास्क
ग्रैमी पुरस्कार 2021 के रेड कारपेट समारोह में भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर और ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह ने भारत सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन दिखाने वाला मास्क पहन कर शिरकत की जिसपर ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ (मैं किसानों के साथ खड़ी हूं) लिखा था। लिली सिंह ने मास्क के साथ तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा रेड कारपेट को मीडिया में काफी अच्छी कवरेज मिलती है, इसलिए यह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने… read-more
Tags: Youtuber Lilly Singh, krishi kanoon, Grammy Awards 2021, Farmers Protest
Courtesy: THEPRINT NEWS
फ़ोटो: Gov.uk
किसान आंदोलन को ब्रिटेन के मंत्री ने बताया भारत का आंतरिक मामला
भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह आंदोलन भारत का अपना मामला है। किसानों को प्रदर्शन का अधिकार देने की बात कहते हुए अहमद ने कहा- "कृषि सुधारों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन एक ऐसा मुद्दा है जो पूरी तरह से भारत सरकार का मामला है।" बता दें कि लार्ड तारिक अहमद मार्च 15 से अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं।
Tags: Britain, taariq ahmed, krishi kanoon, Kisan Andolan
Courtesy: Amarujala News
फ़ोटो: Getty images
किसान आंदोलन: फरवरी 23 को पगड़ी संभाल दिवस व फरवरी 28 को दमन विरोध दिवस मनाएंगे किसान
किसान आंदोलन को नया मोड़ देते हुए किसान संगठनों ने फैसला किया है कि वे फरवरी 23 के दिन पगड़ी संभाल दिवस व फरवरी 28 को दमन विरोधी दिवस मनाएंगे। जानकारी यह है कि अजीत सिंह और स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा। वहीं, दमन विरोधी दिवस के दिन कृषि कानूनों के विरोध में सभी तहसील और जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही आंदोलन के आगे की रणनीति फरवरी 28 की बैठक के बाद ली जाएगी।
Tags: Kisan Andolan, krishi kanoon, Bharatiya Kisan Union
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: New indian express
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल किसी भी सीएम ने नहीं उठाई कृषि क़ानून वापस लेने की मांग
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के 26 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वर्चुअल तौर पर हुई इस बैठक में चौंकाने वाली बात ये हुई कि किसी भी मुख्यमंत्री ने कृषि कानून वापस लेने की बात केंद्र सरकार से नहीं कही। बैठक की जानकारी देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विकास के एजेंडे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समय से पूरा करने पर जोर दिया।
Tags: Niti Aayog, rajeev kumar, krishi kanoon
Courtesy: Navbharattimes
फोटो: Jagran
दिशा रवि के बचाव में उतरे राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कई बड़े नेता
किसान आंदोलन से जुड़ी विवादित "टूलकिट" मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल सहित कई बड़े नेताओं ने दिशा रवि को तुरंत रिहा करने की मांग की है। इसके साथ ही कार्यकर्ता-वकील निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। इन दोनों पर आरोप है की इन्होने वही टूलकिट शेयर किया था, जो दिशा रवि ने सोशल… read-more
Tags: Disha Ravi, Twitter Toolkit, krishi kanoon, Priyanka Gandhi Vadra, Rahul Gandhi
Courtesy: India News
फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान दिखाया गया किसान आंदोलन का विज्ञापन
कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू हुए किसान आंदोलन पर हाल ही में विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद अब अमेरिका की लोकप्रिय फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान इससे जुड़ा ऐड चला है। इसका वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई वैरिफाइड अकाउंट्स ने शेयर किया है। इस 40 सेकंड के वीडियो में आंदोलन को इतिहास का सबसे बड़ा प्रदर्शन बताते हुए भारत से कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही वीडियो में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का कोट भी है।
Tags: krishi kanoon, Central Government, American Football League
Courtesy: Hindustan News
फोटो: News18
लता-सचिन की जगह अक्षय जैसे अभिनेताओं का ही करें इस्तेमाल - राज ठाकरे
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "केंद्र को लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर की जगह अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का उपयोग ही सीमित रखना चाहिए"। राज ठाकरे ने पीएम मोदी द्वारा किये गए ट्रम्प समर्थन नारे का उदाहरण देते हुए कहा कि विदेशी हस्तियों द्वारा नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन मे ट्वीट करना गलत कैसे हो सकता… read-more
Tags: Raj Thackeray, krishi kanoon, Tweets
Courtesy: Amarujala News
फोटो: DNA India
राकेश टिकैत का अल्टीमेटम, अक्टूबर 2 तक सरकार वापस ले कानून
कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी 3 घंटे के "चक्का जाम" के बाद गाजीपुर बॉर्डर के मंच से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि "हमने कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है।" टिकैत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा, इसके साथ हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा।
Tags: krishi kanoon, rakesh tikait, Chakkajaam
Courtesy: Hindustan News