Kumbh Mela

फोटो: Navbharat Times

कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग घोटाले का खुलासा

सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का ठेका लेने वाली कंपनियों पर आरोप है कि कंपनियों ने फर्जी टेस्टिंग दिखाई हैं, जितने टेस्ट हुए नहीं उससे ज्यादा लिस्ट में दिखाए गए हैं। लिस्ट में उन लोगों के भी टेस्ट रिपोर्ट दिखाई गयी है जो कभी कुंभ में आए ही नहीं। ईडी ने दिल्ली से लेकर देहरादून तक इन कंपनियों पर छापे मारे और कई फर्जी दस्तावेज, बिल, संपत्ति और 30.9 लाख रुपए नगद जब्त किए।

शनि, 07 अगस्त 2021 - 08:50 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Uttarakhand Floods, corruption, Police, Enforcement Directorate, investigation, Kumbha Mela

Courtesy: Bhaskar News

Delhi Testing

फ़ोटो: Economic Times

अब कुम्भ से दिल्ली लौटने वालों को रहना होगा 2 हफ्ते क्वारन्टीन

मध्यप्रदेश व गुजरात के बाद दिल्ली में भी कुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए कोरोना दिशानिर्देश जारी किये गए है। दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि कुम्भ से लौटने वालों को अनिवार्य रूप से दो हफ्तों के लिए क्वारन्टीन रहना होगा व अपना विवरण सरकार के पोर्टल पर लिंक व अपलोड करना होगा। इस विवरण में नाम, दिल्ली का पता, कॉन्टैक्ट नंबर, आईडी प्रूफ, जाने और आने की तारीख शामिल होगी।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 03:05 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Arvind Kejriwal, Home Quarantine, New Delhi, Kumbha Mela

Courtesy: Outlook Hindi News

haridwar_maha_kumbh-2021_

फोटो: Times Now

कुंभ से वापस लौटने वालों को रहना होगा 14 दिन क्वारंटाइन

हरिद्वार कुंभ से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा। दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा कि जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुंभ मेले में शामिल हुए लोगों को 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर अपनी जानकारी अपलोड करनी होगी। उन लोगों को भी अपनी जानकारी देनी होगी जो अप्रैल 18 से अप्रैल 30 के बीच कुंभ जाने वाले हैं।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 05:17 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Uttarakhand, haridwar, Mahakumbh, Kumbha Mela, Home Quarantine

Courtesy: Amarujala News

Tirath singh rawat

फ़ोटो: Business today

कुम्भ से मां गंगा का आशीर्वाद लेकर जाएं, नहीं फैलेगा कोरोना: तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड में आयोजित कुम्भ मेले में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बेतुका बयान दिया है। रावत का कहना है, "कुंभ में मां गंगा की अविरल धारा का बहाव है, उनका आशीर्वाद लेके जाएंगे तो, इससे कोरोना नहीं फैलना चाहिए।" गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने यह बयान तब दिया है जब वह वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 10:31 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Tirath Singh Rawat, Coronavirus, Kumbha Mela

Courtesy: Amar ujala

Maha Kumbh Haridwar 2021

फोटो: Patrika

हरिद्वार कुम्भ मेला 2021: कुंभ का तीसरा शाही स्नान आज

हरिद्वार कुंभ में अप्रैल 14 को बैसाखी मेष संक्रांति के पवित्र अवसर पर तीसरा शाही स्नान है।  बैसाखी पर देर रात 12 बजे से सुबह सात बजे तक श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी पर स्नान किया। इसके साथ ही सुबह सात बजे हरकी पौड़ी को संतों के लिए खाली कराया गया। मेलाधिकारी ने पुलिस–प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ गंगा मां की पूजा अर्चना की और पवित्र जल का आचमन किया और महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा स्नान के लिए पहुंचे।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 02:54 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Dehradun, haridwar, Kumbha Mela, 2021, Akhada, Baisakhi, Harki Paadi

Courtesy: Amarujala News

Kumbh mela

फ़ोटो: One india

उत्तराखंड: कुम्भ में शाहीस्नान के लिए आए श्रद्धालुओं में 102 लोग हुए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे महा कुम्भ मेले में कोरोना संक्रमण के 102 नए मामलें एक दिन में देखने को मिले है। दरअसल मेले में शाहीस्नान करने आए श्रद्धालुओं की कोरोना जांच कराई गई थी जिसमें से अब तक 102 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजटिव आई है। हालांकि मेला प्रशासन अभी भी इस बात पर अड़ा हुआ है कि कुम्भ में कोरोना के सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

बुध, 14 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, shahisnan, Kumbha Mela

Courtesy: Outlook Hindi News

Kumbh mela

फ़ोटो: India Today

हरिद्वार का कुम्भ बन रहा कोरोना का केंद्र

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुम्भ कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है। शाही स्नान करने वाले लोगों का आंकड़ा देते हुए मेला प्रशासन ने बताया है कि अप्रैल 11 तक ही करीब 21 लाख लोगों ने कुम्भ के मेले में स्नान कर लिया है। वहीं,कुम्भ में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। हालांकि मेला प्रशासन का कहना है कि उन्होंने कुम्भ के आयोजन में कोरोना के सभी दिशानिर्देशों का… read-more

सोम, 12 अप्रैल 2021 - 05:37 PM / by आकाश तिवारी

Tags: haridwar, Kumbha Mela, Kumbh Mela

Courtesy: Live Hindustan

Rajesh bhushan

फ़ोटो: Mint

उत्तराखंड में आयोजित महाकुंभ सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा है: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में आयोजित महाकुंभ सुपर स्प्रेडर के तौर पर उभर रहा है। गौरतलब है कि कुम्भ में भीड़ लगातार बढ़ रही है व कुंभ के आयोजन की अवधि पहले ही 4 महीने से घटाकर एक महीने कर दी गई है।  कोरोना के दिशानिर्देशों के पालन के सख्त आदेश दिए गए है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि उम्मीद है कि ऐसे आयोजनों के दौरान एसओपी का पालन किया जा रहा… read-more

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 11:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, Uttarakhand, Kumbha Mela

Courtesy: Outlook hindi

Bus service

फ़ोटो: Amar ujala

कुम्भ के शाही स्नान के लिए गंगा घाटों तक चलेगी 700 सरकारी बसें

हरिद्वार में होने वाले आगामी महाकुंभ में अब भक्तों को शाही स्नान के लिए घाटों तक पैदल नहीं चलना होगा। राज्य परिवहन ने 700 सरकारी बसों की शटल व्यवस्था शुरू करने का फैसला किया है जो कि अप्रैल 12 से 14 तक चलेगी। वहीं, इन बसों के संचालन व व्यवस्था की जिम्मेदारी मेला पुलिस को सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार यह बसें रेलवे स्टेशनों व पार्किंगों से श्रद्धालुओं को घाटों पर लेकर जाएंगी और श्रद्धालुओं को वापस भी छोड़ेंगी।

शनि, 03 अप्रैल 2021 - 11:50 AM / by आकाश तिवारी

Tags: haridwar, Kumbha Mela, Bus Services

Courtesy: Amar ujala

Kumbh Mela 2021

फोटो: DNA India

यूपी पुलिस के हाथों होगी कुंभ मेला 2021 की सुरक्षा व्यवस्था

हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेला 2021 की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूपी सीएम से इस विषय पर वार्ता कर 1000 पुलिस कर्मियों तथा 20 कम्पनी पीएसी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 5 से 15 की अवधि तक कुंभ मेला 2021 के लिए सुरक्षा के लिहाज से यह अतिरिक्त फोर्स जरूरी है। इसके साथ ही फरवरी 24 को सचिवालय में कुंभ मेले की व्यव्स्थाओं के सम्बन्ध में हुए बैठक में व्यवस्थाओं की एसओपी… read-more

गुरु, 25 फ़रवरी 2021 - 05:43 PM / by Shruti

Tags: Kumbha Mela, Kumbh 2021, haridwar, arrangement, UP Police

Courtesy: Onindia News