S Jayshankar Meet

फ़ोटो: Hindutan Times

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाली में चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बाली में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने सीमा विवाद सहित द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा की। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय संबंध सम्मान, संवेदनशीलता और रुचि की ''तीन परस्परता'' पर आधारित होने चाहिए।

गुरु, 07 जुलाई 2022 - 04:44 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Dr S Jaishankar, China, foreign Minister, LAC

Courtesy: Amar ujala

army chief at lac

फोटो: ATN News

चीन के साथ हुई तनातनी के बीच थल सेना प्रमुख ने किया एलएसी का दौरा

चीन के साथ हुई तनातनी के बीच थलसेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर है। जून 11 को उन्होंने हिमाचल प्रदेश से सटी एलएसी का दौरा करते हुए फॉर्वर्ड पोस्ट पर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बॉर्डर एरिया में इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट की समीक्षा भी की। सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना की कार्रवाई को देखते हुए एमएसी पर फॉर्मेशन में बदलाव करते हुए हिमाचल और उत्तराखंड को सेंट्रल सेक्टर का हिस्सा बनाया है।

रवि, 12 जून 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Indian Army Chief, Army Chief, Indian Army soldiers, LAC

Courtesy: ABP Live

lac

फोटो: News18

भारतीय सेना ने पाक सीमा से पूर्वोत्तर में भेजी सेना की टुकड़ियां

भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूर्वोत्तर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अधिक चौकसी बढ़ाते हुए छह डिवीजन को तैनात किया है। सैनिकों को अन्य मोर्चों जैसे लद्दाख और पाकिस्तान सीमा से बुलाया गया है। इसी के साथ पाकिस्तान सीमा और पूर्वोत्तर में आतंकरोधी अभियान में बदलाव हुआ है। सेना ने लद्दाख सेक्टर के लिए वन स्ट्राइक कोर पर दो डिवीजन तैनात किए है। सेना चीन सीमा पर अधिक फोकस करने पर जोर दे रही है।

सोम, 16 मई 2022 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: China, India-Pakistan Border, LOC, LAC

Courtesy: AajTak News

Pangong zheel

फ़ोटो: Aajtak

चीन पैंगोंग झील क्षेत्र में LAC के बेहद करीब कर रहा है पुल का निर्माण, महीनों से चल रहा कंस्ट्रक्शन

चीन लद्दाख की पैंगोंग झील के अपने कब्जे वाले इलाके में एक पुल का निर्माण कर रहा है। एलएसी के बेहद करीब दो महीने से इसका निर्माण चल रहा है। यह पुल पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों को जोड़ेगा, जिससे चीनी सेना झील के दोनों तरफ पहुंचेगी। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ है। पुल बनने से चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी को पैंगोंग झील में विवादित क्षेत्रों तक पहुंच बनाने में आसानी हो जाएगी।

मंगल, 04 जनवरी 2022 - 11:15 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: China, pangong lake, LAC, bridge

Courtesy: Aajtak News

India China

फोटोः NDTV.com

बेनतीजा रही भारत और चीन के बीच 13 वें दौर की बातचीत

भारत के लद्दाख कोर कमांडर और चीनी दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिला कमांडर के बीच अक्टूबर 10 को चुशूल-मॉल्डो में 13 वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता हुई। यह वार्ता साढ़े आठ घंटे तक चली। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में ईस्टर्न लद्दाख में पूर्ण डी-एस्केलेशन की बात उठाई गई जिसे चीन ने अस्वीकार कर दिया। भारतीय सेना के मुताबिक चीन हॉट स्प्रिंग इलाके में 3-10 किलोमीटर का बफर जोन बनाना चाहता है, जहां भारत पेट्रोलिंग नहीं कर सकता। 

सोम, 11 अक्टूबर 2021 - 10:40 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Indo-China dispute, Border Dispute, LAC, National

Courtesy: Aaj Tak News

LAC

फोटो: Patrika

चीन ने LAC पर तैनात किए 50 हजार से अधिक जवान, भारतीय सेना हुई सतर्क

चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 50 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है। चीन द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल कर भारतीय सेना पर नजर रखने की जानकारी मिली है। पिछले वर्ष गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बावजूद कई स्थानों पर चीन की ओर से निर्माण कार्य चल रहा है। भारतीय सेना चीन की इन हरकतों पर नजर रखे हुए है। चीन की निगरानी के लिए जल्द ही भारतीय सेना इजराइली और भारतीय ड्रोन को भी शामिल करेगी।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 04:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwana valley disputes, LAC, Indian Army soldiers

Courtesy: Jagran news

Hotline

फोटो: Hindustan live

PLA डे के दिन भारत चीन के बीच शुरू हुई एक और हॉटलाइन

उत्‍तरी सिक्किम में कोंग्रा-ला और तिब्‍बत स्‍वायत्‍तशासी क्षेत्र के खाम्‍बा-डिजोंग में भारतीय सेना और चीन की पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हॉटलाइन शुरू की गई है। इससे दोनों सेनाओं के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच भरोसा और सद्भाव बढ़ाने में मदद मिलेगी। अगस्त 1 को पीएलए दिवस पर इस व्‍यवस्‍था की शुरूआत की गई। हॉटलाइन के जरिए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मैत्री और सद्भाव संदेश भी दिए।

सोम, 02 अगस्त 2021 - 03:01 PM / by देवजीत सिंह

Tags: indo china, INDIA CHINA BORDER ISSUE, LAC, Military Talks, India, China

Courtesy: News Nation

PLA Army

फोटो: Guarding India

चीन ने लद्दाख सेक्टर में ठंड के चलते 90 फीसदी सैनिकों में किया बदलाव

भारत-चीन सीमा के लद्दाख सेक्टर के उस पार ठंड के चलते चीन ने अपने 90 प्रतिशत सैनिकों को बुलाकर नए सैनिकों को तैनात किया है। खबरों के मुताबिक करीब 50,000 सैनिक पिछले एक साल से पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं। इन इलाकों में भारत दो साल में  40-45 फीसदी सैनिकों की बदली करता है। भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से सीमा विवाद जारी है, 11 दौर की सैन्य वार्ता के बावजूद कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है।

रवि, 06 जून 2021 - 04:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: India - China Standoff, China, LAC, Chinese Military

Courtesy: News18

LAC

फोटो : The Indian Express

LAC पर फिर से भारी हथियार और सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा चीन, भारत ने भी बढ़ाई चौकसी

भारत के साथ नौवें दौर की सैन्य स्तर की वार्ता होने के बाद भी चीनी सेना LAC से पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। चीन सीमा पर अपनी सैन्य ताकत में लगातार इजाफा किए जा रहा है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा नीतिकारों के मुताबिक चीनी सेना ने एक नई तैनाती की है। न सिर्फ सैनिकों की नए तरीके से तैनाती की गई है बल्कि LAC पर 35 नए सैन्य वाहनों को तैनात किया गया है। इसके जवाब में भारत भी चौकसी और निगरानी बढ़ा रहा है।

सोम, 08 फ़रवरी 2021 - 11:37 AM / by Suman Shekhar

Tags: China, Indo-China dispute, LAC

Courtesy: BBC News

9th Corpse Commander Level Meeting-India-China-LAC

फोटोः Rediff.com

भारत-चीन कॉर्प्स कमांडर स्तर की नौवीं बैठक में हो सकता है लिखित समझौता

पूर्वी-लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव की स्थिति पर वार्ता करने हेतु दो महीने बाद जनवरी 24 को फिर कॉर्प्स कमांडर स्तर की मीटिंग हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियो के अनुसार नौवें दौर की यह मीटिंग बहुत महत्वपूर्ण है चूँकि इसमें दोनों देशों के बीच लिखित समझौता होने की गुंजाईश है। इससे पहले यह बैठक नवंबर छह को हुई थी, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ से ज़मीन पर स्थिरता सुनिश्चित की गयी थी। 

रवि, 24 जनवरी 2021 - 12:40 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: India-China Border, Corps Commander level meeting, LAC

Courtesy: AMARUJALA NEWS