Earthquack

फोटो: Agniban

लद्दाख में महसूस हुए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने आज जानकारी देते हुए बताया, आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सुबह 10:47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। NCS ने ट्विटर पर लिखा, "भूकंप की तीव्रता: 4.3, 28-03-2023 को हुई, 10:47:02 IST, अक्षांश: 35.64 और लंबी: 77.80, गहराई: 105… read-more

मंगल, 28 मार्च 2023 - 02:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, Ladakh, National Centre for seismology

Courtesy: India TV News

Earthquake

फोटो: News 18

कारगिल, लद्दाख में महसूस हुए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके

आज सुबह लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप सुबह करीब 9:30 बजे महसूस हुए। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थ। भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना… read-more

सोम, 19 सितंबर 2022 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Ladakh, Earthquake, Kargil, Richter Scale, National Center for Seismology

Courtesy: Aajtak News

Night Sky Sanctuary

फोटो: Jagran News

अगले तीन महीनों में लद्दाख में बनेगा भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी": मंत्री

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी" अगले तीन महीनों के भीतर लद्दाख में स्थापित की जाएगी। सिंह ने कहा कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हनले में चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के हिस्से के रूप में स्थित होगा और ऑप्टिकल, इंफ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा। केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी… read-more

रवि, 04 सितंबर 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: India first night sky sanctuary, Ladakh, science and technology minister, Jitendra Singh

Courtesy: Sach Kahoon

Indian Army soldiers

फोटो: Aajtak

26 जवानों को लेकर जा रही बस श्योक नदी में गिरी, सात जवानों की मौत: लद्दाख

सेना के सूत्रों के मुताबिक 26 जवानों को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिरने से मई 27 को भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की मौत हो गई। सभी 26 सैनिकों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उनमें से सात की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया।

शनि, 28 मई 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Ladakh, Indian Army soldiers, accident

Courtesy: ZEE News

Earthquake

फोटो: KSNV

लद्दाख में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 24 रविवार को लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र रविवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर 36.02 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.33 डिग्री पूर्व देशांतर 30 किमी की गहराई पर था।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Earthquake, Ladakh, National Centre for seismology

Courtesy: ABP Live

accident

फोटो: Reach Ladakh Bulletin

लेह में तेज हवाओं के कारण निर्माणाधीन पुल ढहा, मलबे से निकले चार मजदूरों के शव

लद्दाख के लेह जिले के नूबरा इलाके में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा अप्रैल नौ को ढहा जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। लगभग 12 घंटे तक थलसेना, सीमा सड़क संगठन और वायुसेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चार शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लद्दाख के एलजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

रवि, 10 अप्रैल 2022 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Union territory of Laddakh, Ladakh, accident

Courtesy: News 18 Hindi

Airforce in Ladakh

फोटो: Chanakya Forum

14 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने किया युद्धाभ्यास

भारतीय सेना इन दिनों दुश्मन के होश उड़ाने के लिए आसमान में युद्धाभ्यास कर रही है। भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड पूर्वी लद्दाख में एयरबॉर्न युद्धाभ्यास में व्यस्त है। इसमें 50 इंडीपेंडेंट पैरा ब्रिगेड एक्सरसाइज के जरिए आसमान से सीमा में घुसकर हमला किया जा रहा है। ये युद्धाभ्यास 14 हजार फीट की ऊंचाई पर वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अमेरिका के विशेष पैराशूट के जरिए किया जा रहा है।

मंगल, 02 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Airforce, Indian Air force, Eastern Ladakh, Ladakh

Courtesy: ABP News

Earthquake

फोटोः Janta Se Rishta

लद्दाख के कारगिल के निकट महसूस किए गए भूकंप के झटके

लद्दाख के कारगिल के निकट अक्टूबर 24 के 11:29 बजे मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र कारगिल से 184 किलोमीटर उत्तरपश्चिम की और था। भूकंप को सतह से 140 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया है। इस भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। 

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 01:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Earthquake, Ladakh, environment

Courtesy: ndtv news

Heavy Rainfall and snowfall

फोटोः Skymet Weather

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की आशंका

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में अक्टूबर 22 से 24 तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने बारिश और बर्फबारी से प्रभावित होने वाले इलाकों में आपदा प्रबंधन मजबूत बनाने की सलाह  दी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य हाईवे इसके कारण प्रभावित होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।वहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है… read-more

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 03:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: alert, warning, Heavy Rain, snowfall, Jammu and Kashmir, Ladakh

Courtesy: newsnationtv

Zojila Tunnel/Nitin Gadkari

फोटो: India Today

जम्मू कश्मीर से लद्दाख का साढ़े तीन घंटो का सफर अब 15 मिनट में होगा पूरा

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच घंटो का सफर अब मिनटों में तय किया जाएगा। जम्मू कश्मीर से लद्दाख के बीच बन रही जोजिला टनल से ऐसा दिसंबर 2023 तक संभव हो जाएगा। जोजिला टनल दुनिया की सबसे ऊंचाई पर सबसे लंबी टनल होगी, जिसकी वजह से साढ़े तीन घंटो का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सितंबर 28 को सुरंग के दोनों छोर का जायजा लिया है।

बुध, 29 सितंबर 2021 - 04:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Zojila Tunnel, Jammu and Kashmir, Ladakh, Nitin Gadkari

Courtesy: Dainik Bhaskar