फोटो: ANI News
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लद्दाख ने हिल काउंसिल चुनाव के लिए जारी की नई अधिसूचना
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद, लद्दाख प्रशासन ने कारगिल क्षेत्र में पांचवें लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के चुनाव के लिए एक नए कार्यक्रम की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार, 30 सदस्यीय एलएएचडीसी की 26 सीटों पर चुनाव 4 अक्टूबर को होंगे। नई अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 सितंबर तय की गई है।
Tags: Ladakh, issues, new notification, hill council
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
कारगिल के पास लद्दाख में महसूस हुए 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके
आज सुबह करीब 7:38 बजे लद्दाख में रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके कारगिल से करीब 401 किलोमीटर उत्तर में महसूस किए गए। भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की आशंका वाले हिमालयी क्षेत्र में भूकंप 38.12 डिग्री के अक्षांश और 150 किमी की गहराई पर 76.82 डिग्री के देशांतर पर था। हालाँकि, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की… read-more
Tags: Earthquake, Magnitude, Richter Scale, Ladakh, National Center for Seismology
Courtesy: Enavabharat
फोटो: Agniban
लद्दाख में महसूस हुए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने आज जानकारी देते हुए बताया, आज केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में सुबह 10:47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। हालांकि भूकंप के कारण अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। NCS ने ट्विटर पर लिखा, "भूकंप की तीव्रता: 4.3, 28-03-2023 को हुई, 10:47:02 IST, अक्षांश: 35.64 और लंबी: 77.80, गहराई: 105… read-more
Tags: Earthquake, Ladakh, National Centre for seismology
Courtesy: India TV News
फोटो: News 18
कारगिल, लद्दाख में महसूस हुए 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
आज सुबह लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी देते हुए बताया कि, भूकंप सुबह करीब 9:30 बजे महसूस हुए। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थ। भूकंप का केंद्र कारगिल से 151 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में था। हालांकि अभी तक भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना… read-more
Tags: Ladakh, Earthquake, Kargil, Richter Scale, National Center for Seismology
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Jagran News
अगले तीन महीनों में लद्दाख में बनेगा भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी": मंत्री
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत की पहली "नाईट स्काई सेंचुरी" अगले तीन महीनों के भीतर लद्दाख में स्थापित की जाएगी। सिंह ने कहा कि प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हनले में चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के हिस्से के रूप में स्थित होगा और ऑप्टिकल, इंफ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थानों में से एक होगा। केंद्रीय मंत्री ने लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी… read-more
Tags: India first night sky sanctuary, Ladakh, science and technology minister, Jitendra Singh
Courtesy: Sach Kahoon
फोटो: Aajtak
26 जवानों को लेकर जा रही बस श्योक नदी में गिरी, सात जवानों की मौत: लद्दाख
सेना के सूत्रों के मुताबिक 26 जवानों को लेकर जा रही एक बस के सड़क से फिसलकर श्योक नदी में गिरने से मई 27 को भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की मौत हो गई। सभी 26 सैनिकों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उनमें से सात की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया।
Tags: Ladakh, Indian Army soldiers, accident
Courtesy: ZEE News
फोटो: KSNV
लद्दाख में आया 4.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल 24 रविवार को लद्दाख में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने कहा कि इस क्षेत्र में भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक भूकंप का केंद्र रविवार दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर 36.02 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.33 डिग्री पूर्व देशांतर 30 किमी की गहराई पर था।
Tags: Earthquake, Ladakh, National Centre for seismology
Courtesy: ABP Live
फोटो: Reach Ladakh Bulletin
लेह में तेज हवाओं के कारण निर्माणाधीन पुल ढहा, मलबे से निकले चार मजदूरों के शव
लद्दाख के लेह जिले के नूबरा इलाके में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा अप्रैल नौ को ढहा जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। लगभग 12 घंटे तक थलसेना, सीमा सड़क संगठन और वायुसेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चार शवों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद लद्दाख के एलजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Tags: Union territory of Laddakh, Ladakh, accident
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Chanakya Forum
14 हजार फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने किया युद्धाभ्यास
भारतीय सेना इन दिनों दुश्मन के होश उड़ाने के लिए आसमान में युद्धाभ्यास कर रही है। भारतीय सेना की शत्रुजीत ब्रिगेड पूर्वी लद्दाख में एयरबॉर्न युद्धाभ्यास में व्यस्त है। इसमें 50 इंडीपेंडेंट पैरा ब्रिगेड एक्सरसाइज के जरिए आसमान से सीमा में घुसकर हमला किया जा रहा है। ये युद्धाभ्यास 14 हजार फीट की ऊंचाई पर वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और अमेरिका के विशेष पैराशूट के जरिए किया जा रहा है।
Tags: Airforce, Indian Air force, Eastern Ladakh, Ladakh
Courtesy: ABP News
फोटोः Janta Se Rishta
लद्दाख के कारगिल के निकट महसूस किए गए भूकंप के झटके
लद्दाख के कारगिल के निकट अक्टूबर 24 के 11:29 बजे मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों का अनुभव किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र कारगिल से 184 किलोमीटर उत्तरपश्चिम की और था। भूकंप को सतह से 140 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया है। इस भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
Tags: Earthquake, Ladakh, environment
Courtesy: ndtv news