फोटो: Any Tv News
लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रदद् की जमानत याचिका
लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। यानी आशीष मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे। आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है।
Tags: lakhimpur kheri violence case, High Court, Bail, ashish mishra
Courtesy: News18
फोटो: News 18
लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा की दूसरी जमानत याचिका खारिज
लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की दूसरी जमानत याचिका को दिसंबर 17 को लखीमपुर की सीजेएस कॉर्ट ने खारिज कर दिया है। दरअसल लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही SIT ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट में कहा कि आशीष मिश्रा और उसके साथ मौजूद 13 लोगों ने जानबूझकर किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी। इस रिपोर्ट में SIT ने पिछली धाराओं की जगह हत्या की धाराएं आशीष मिश्रा और अन्य 13 लोगो पर लगाई।
Tags: lakhimpur kheri violence case, ashish mishra, Bail Plea, India
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News Track
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगो को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने दिए 50-50 लाख रुपये
छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार की ओर से लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान मारे गए 5 किसानों और पत्रकार के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। यह मुआवजा अक्टूबर 22 को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि आज जिनकी सरकार है, उनका देश की आजादी में कोई योगदान नही था।
Tags: lakhimpur kheri violence case, Punjab Government, Chhatisgarh Government, India
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Time For Kids
लखीमपुर खीरी हिंसा: एसकेएम ने आज किया देशव्यापी 'रेल-रोको' आंदोलन का आह्वान
संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग करते हुए आज देशव्यापी 'रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है। एसकेएम ने एक बयान जारी कर किसानों से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच छह घंटे के लिए रेल यातायात रोकने का आग्रह किया है और उन्हें रेलवे संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने का भी निर्देश दिया है।
Tags: lakhimpur kheri violence case, SKM, nationwide rail roko agitation
Courtesy: ZEE News
फोटो: The Indian Express
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर लगाया लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को बचाने का आरोप
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना जिसमें 4 किसानों सहित 8 लोग मारे गए थे, की योजना बनाई गई थी, जबकि ऐसी घटना "ऊपर से दी गई" अनुमति के बिना नहीं हो सकती। ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का जिक्र करते हुए कहा, "अगर कार आपकी या आपके परिवार के सदस्यों की है, तो आप अभी भी मंत्री के रूप में कैसे बैठे हैं? आप कैसे कह रहे हैं कि भाजपा जिम्मेदार नहीं है?"
Tags: Asaduddin Owaisi, bjp of saving ashish misra, lakhimpur kheri violence case
Courtesy: Live Hindustan