lakshya-sen

फोटो: One India

कनाडा ओपन 2023: लक्ष्य सेन ने जीता साल का पहला खिताब, फाइनल में शी फेंग को सीधे सेटों में हराया

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 9 जुलाई को कैलगरी में कनाडा ओपन जीतकर फॉर्म में वापसी करते हुए साल का अपना पहला खिताब जीता। 2023 में कठिन दौर झेलने वाले सेन ने चीन के ऑल इंग्लैंड चैंपियन ली शी फेंग को सीधे सेटों में हराया, वह दूसरे सेट में चार अंकों से पिछड़ने के बाद आए थे। सेन दूसरे सेट में 16-20 से पीछे चल रहे थे, लेकिन लगातार छह अंक जीतकर आखिरकार खिताब का सूखा खत्म किया। 

सोम, 10 जुलाई 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: badminton canada open 2023, Lakshya Sen, wins, first title of the year

Courtesy: Jagran News

Lakshya Sen

फोटो: Firstpost

भारत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, लक्ष्य सेन ने हासिल की उपलब्धि

कॉमनवेल्थ गेम्स में अगस्त आठ का दिन बैडमिंटन के नाम रहा। पीवी सिंधु के बाद लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल का फाइनल मुकाबला जीता है। लक्ष्य मैच का पहला गेम हार गए थे मगर उन्होंने मैच विनिंग वापसी की। दूसरे मैच में लक्ष्य की जबरदस्त और कमाल की फॉर्म ने उन्हें गोल्ड मेडिल जीताया। लक्ष्य ने मलेशियाई खिलाड़ी नग त्जे योंग को 2-1 से हराया। लक्ष्य की जीत से भारत को कॉमनवेल्थ में 20वां गोल्ड मेडल मिला है।

सोम, 08 अगस्त 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Lakshya Sen, Badminton, Common Wealth Games, CWG 2022

Courtesy: NDTV News

 Lakshya Sen

फोटो: Twitter

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में हारे लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियन शिप के मार्च 20 को हुए फाइनल मुकाबरे में दुनिया के नंबर 1 शटलर डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार गए है। एक्सेलसेन ने भारतीय शटलर को 21-10, 21-15 से हराया। विक्टर एक्सेलसेन लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट में विजयी रहे है। उन्होंने वर्ष 2020 में टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य और एक्सेलसेन छठी बार भिडें है, जिसमें से उन्हें पांच बार हार… read-more

सोम, 21 मार्च 2022 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: Badminton, Badminton Tournament, badminton player, Lakshya Sen

Courtesy: News 18 Hindi

Lakshya Sen

फोटो: The Times Of India

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले युवा शटलर बने लक्ष्य सेन

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन सबसे कम उम्र में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि केवल बीस साल की उम्र में हासिल की है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं। सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशियाई शटलर ली जि जिया को हराया। इससे पहले प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और सायना नेहवाल जैसे खिलाड़ी भी… read-more

रवि, 20 मार्च 2022 - 06:00 PM / by Anand Mishra

Tags: Badminton, Lakshya Sen, England, Badminton Tournament

Courtesy: Jansatta

Kidambi Srikanth

फोटो: Hindustan Times

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। किदांबी श्रीकांत वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 69 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को 17-21, 21-14 और 21-17 से मात दी। किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है जबकि गोल्ड मेडल से वो बस एक कदम दूर हैं। 

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 01:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Kidambi Srikanth, BWF World Championship, Lakshya Sen, Badminton

Courtesy: India TV News