Lalu Prasad Yadav

फोटो: India TV News

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: सीबीआई की चार्जशीट में लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में अपने आरोपपत्र में लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई ने अपने विशेष लोक अभियोजक अधिवक्ता डीपी सिंह के माध्यम से अदालत को सूचित किया कि पहले से ही आरोप पत्र दायर होने के बावजूद मामले में एक नया आरोप पत्र दायर किया गया है क्योंकि कथित कृत्य एक अलग कार्यप्रणाली के साथ किया गया है।

मंगल, 04 जुलाई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: land for job scam, Lalu Prasad, named, cbi chargesheet, Bihar

Courtesy: Aajtak News

lalu-prasad-yadav

फोटो: Jansatta

नौकरी के लिए जमीन मामला: लालू प्रसाद से आज पूछताछ कर सकती है सीबीआई

नौकरी के बदले जमीन मामले में आगे की जांच के सिलसिले में सीबीआई आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ कर सकती है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके पटना स्थित आवास पर चार घंटे तक पूछताछ की गई। लालू प्रसाद से मंगलवार को उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ होगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।

मंगल, 07 मार्च 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: land for jobs case, CBI, question, Lalu Prasad, Rabri Devi

Courtesy: NDTV Hindi

lalu prasad yadav

फोटो: The Times of India

लालू प्रसाद यादव फिर चुने गए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

लालू प्रसाद यादव लगातार 12वीं बार निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए है। उनके खिलाफ किसी का भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था। बता दें कि ये बैठक दिल्ली में हो रही है। इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगादनंद सिंह के शामिल ना होने पर बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि सिंह अपने बेटे सुधाकर सिंह द्वारा इस्तीफा लिए जाने से नाराज है इसलिए बैठक में नहीं आए।

रवि, 09 अक्टूबर 2022 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: RJD, RJD Chief, Lalu Prasad, RJD Leader

Courtesy: AajTak News

Lalu Rabdi

फोटो: Jagran News

जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई ने दाखिल की लालू प्रसाद, राबड़ी देवी के खिलाफ चार्जशीट

सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि यह घोटाला तब हुआ जब लालू प्रसाद यादव 2004-2009 की अवधि के दौरान रेल मंत्री थे। सीबीआई ने सितंबर 2021 में रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: CBI, files, Chargesheet, Lalu Prasad, Rabri Devi, land for jobs scam

Courtesy: ABP Live

Lalu Yadav and giriraj singh

फ़ोटो: abpnews

गिरिराज सिंह ने लालू को दी राज्य में आरएसएस बैन करने की चुनौती: बिहार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएफआई बैन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान का पलटवार करते हुए चुनौती दी है। सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- "हमें आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह पीएफआई के सदस्य हैं? बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो।" उन्होंने यह भी कहा कि लालू मुख्यमंत्री होते हुए बिहार में आरएसएस और बीजेपी का… read-more

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 06:38 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Giriraj Singh, Lalu Prasad, RSS, PFI

Courtesy: Indiatv

Sonia Gandhi, Lalu Yadav and nitish kumar

फ़ोटो: Hindustan

लालू और नीतीश ने की सोनिया से मुलाकात , बोले - कांग्रेस के बिना कोई गठबंधन नहीं हो सकता

आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता के मद्देनजर लालू यादव व नीतीश कुमार ने कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी से मुलाकात की है। सितंबर 25 के शाम हुई मुलाकात के बाद लालू ने कहा की कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन नहीं हो सकता और हम कांग्रेस को आगे करके ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे। वहीं जानकारी है की कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव होने के बाद दोनों नेता एक बार फिर से सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे।

सोम, 26 सितंबर 2022 - 10:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, Nitish Kumar, Sonia Gandhi, Congress Party

Courtesy: NDTV

Lalu Yadav

फ़ोटो: Jagran

पासपोर्ट के लिए लालू ने लगाई सीबीआई कोर्ट से गुहार, इलाज के लिए जाना है विदेश

राजद प्रमुख लालू यादव के वकील ने रांची के सीबीआई कोर्ट में लालू के पासपोर्ट को रिलीव करने की इजाजत की अर्जी दाखिल की है। जानकारी के अनुसार लालू को इलाज के लिए सितंबर 24 के दिन सिंगापुर पहुंचना है जहां उनका अपॉइंटमेंट बुक है। वहीं, लालू के वकील द्वारा दी गई अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और अब सितंबर 16 के दिन कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, Passport, CBI Court, SINGAPORE

Courtesy: Indiatv

Lalu Yadav

फ़ोटो: Tv9 Bharatvarsh

सीबीआई रेड के बाद बढ़ी लालू की मुसीबतें, सीबीआई को मिली 200 से ज्यादा सेल डीड्स

सीबीआई ने अगस्त 24 के दिन राजद सुप्रीमों लालू यादव व उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी जमीन के बदले नौकरी मामले में की गई थी। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि सीबीआई को छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा सेल डीड्स मिली हैं, जिनका खुलासा जल्द हो सकता है। बता दें कि एफआईआर में केवल सात सेल डीड दर्ज की गई थी जिसमें पांच सेल डीड और दो गिफ्ट डीड थी।

गुरु, 25 अगस्त 2022 - 09:01 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, CBI, sale deed, land for job

Courtesy: Live hindustan

Lalu Yadav and nitish kumar

फ़ोटो: ABP News

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार जे पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अगस्त 17 को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुँचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर राजद सुप्रीमो से मुलाकात की। गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात के दौरान लालू यादव के बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे है।

गुरु, 18 अगस्त 2022 - 09:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nitish Kumar, Lalu Prasad, meeting, rabdi Devi

Courtesy: Indiatv

Tej pratap yadav

फ़ोटो: Aajtak

इस्तीफे के एलान के बाद राबड़ी देवी के घर शिफ्ट हुए तेजप्रताप यादव

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख यादव परिवार में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ तेजप्रताप यादव पर पार्टी पदाधिकारियों से मारपीट के आरोप लगे है तो एक तरफ वो अपने इस्तीफे का एलान भी कर चुके है। ऐसे में तेजप्रताप अब अपनी मां राबड़ी देवी के घर शिफ्ट हो गए है और जानकारी के अनुसार लालू यादव के घर आने तक वे यही रहेंगे। बता दें की अप्रैल 25 को तेजप्रताप ने इस्तीफे का एलान किया था।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 04:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, Tejpratap Yadav, RJD

Courtesy: Live hindustan