covid 19

फोटो: MedlinePlus

लॉन्ग कोविड के खतरे के बारे में बताएगा बल्ड टेस्ट, स्टडी में हुआ खुलासा

यूके में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में हुई एक स्टडी में पाया गया कि कोविड 19 संक्रमण के लक्षण कितने समय तक बने रहेंगे इसका अनुमान ब्लड टेस्ट के जरिए किया जा सकता है। लैंसेट की eBioMedicine जर्नल में ये स्टडी प्रकाशित की गई है। स्टडी के मुताबिक कोविड 19 रक्त प्लाजमा में प्रोटिन को बाधित करता है। कुछ लोगों में कोविड 19 संक्रमण के लक्षण काफी लंबे समय तक दिखते हैं जिसे लॉन्ग कोविड के रूप में जाना जाता है।

गुरु, 29 सितंबर 2022 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: Lancet, The Lancet, lancet report, Covid-19

Courtesy: AajTak News

polluted air

फोटो: USA Today

भारत में जहरीली हवा से हुई 16 लाख से अधिक की मौत : रिपोर्ट

दुनिया में वर्ष 2019 के दौरान वायु प्रदूषण के कारण 90 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं भारत में ये आंकड़ा 16.7 लाख रहा। प्रदूषण और स्वास्थ्य पर लैंसेट आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण का प्रभाव युद्ध, आतंकवाद आदि से भी काफी अधिक है। अत्यधिक वायु प्रदूषण के लिए जलवायु परिवर्तन भी समान रूप से जिम्मेदार है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषण के कारण अधिक मौतें निम्न और मध्यम आय वाले देशों में होती है।

बुध, 18 मई 2022 - 03:50 PM / by रितिका

Tags: environment, Air Pollution, Pollution Deaths, Lancet

Courtesy: News 18 Hindi

covid 19 death

फोटो: NBC News

भारत में कोविड 19 संक्रमण से हुई 40 लाख मौते, लैंसेंट की रिपोर्ट में दावा

लैंसेट की मार्च 11 को आई एक रिपोर्ट में पता चला कि भारत में कोविड 19 संक्रमण से 40 लाख लोगों की मौत हुई है जबकि सरकारी आंकड़ा इससे आठ गुना कम है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड 19 संक्रमण से जान गंवाने वालों में 4,89,000 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 के अंत तक भारत में दुनिया में कोविड 19 से सबसे अधिक मौतें हुई है।

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Lancet, covid 19, Coronavirus, covid 19 update

Courtesy: News 18 Hindi

astrazeneca covishield

फोटो: EastMojo

तीन महीने बाद कम हो जाता है कोविशील्ड का असर: लैंसेट

लैंसेट की एक रिपोर्ट में सामने आया कि एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन लगाने के तीन महीने बाद इसका असर कम होने लगता है। भारत में कई लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच इस तरह की जानकारी मिलना चिंताजनक है। कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। इससे पहले हुई स्टडी में लैंसेट ने कहा था कि ये डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 63% सुरक्षा देती है।

गुरु, 23 दिसम्बर 2021 - 08:40 PM / by रितिका

Tags: The Lancet, Lancet, Covid-19, Coronavirus Vaccines

Courtesy: News 18 Hindi

Corona In The Air

फोटो: Uchicago News

हवा से भी फैल सकता है कोरोना वायरस: Lancet जर्नल

मेडिकल जर्नल Lancet ने दावा किया है कि कोरोना वायरस हवा से फैलता है। एक्सपर्ट का कहना है कि वायरस के हवा से फैलने के पक्के सबूत मिले हैं, जबकि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि बड़े ड्रॉपलेट्स से ही कोरोना फैलता है। Lancet की स्टडी के मुताबिक 40% लोगों में हवा से कोरोना फैला है और सभी देशों को हवा में वायरस के फैलाव को देखते हुए रणनीति बनाने की जरूरत है।

शनि, 17 अप्रैल 2021 - 05:46 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Lancet, Coronavirus, Covid-19, Coronavirus Pandemic

Courtesy: India Tv