Delhi-Meerut rapid rail corridor

फोटो: India TV News

उपराज्यपाल ने दी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

राज निवास के अधिकारियों ने जुलाई एक को जानकारी देते हुए बताया कि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी है। दिल्ली एलजी ने परियोजना के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) से संबंधित जंगपुरा में 297 वर्गमीटर भूमि के आवंटन को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, भूमि का आवंटन "पिछले दो वर्षों से लंबित था"।

शनि, 01 जुलाई 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: lt governor, approves, allotment, Land, delhi meerut rapid rail corridor project

Courtesy: Amar Ujala News

Fighter Aircraft

फोटो: News24Online

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुल्तानपुर में आपातकालीन अभ्यास के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरे: यूपी

नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के बीच आपातकालीन अभ्यास के तहत भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने आज (24 जून) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी को छुआ। अधिकारियों ने बताया, "अब तक तीन मिराज लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी को छू चुके हैं।" इससे पहले दिन में, भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने नागरिक और सैन्य पदाधिकारियों के नियमित प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में विमान संचालन से पहले… read-more

शनि, 24 जून 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, iaf fighter jets, Land, Purvanchal Expressway

Courtesy: Prabhat Khabar

Noida Authority

फोटो: ABP

नोएडा में जमीन खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाए 30% दाम

नोएडा में अब जमीन खरीदना महंगा सौदा हो गया है क्योंकि जहां प्राधिकरण ने जमी की कीमत में 30% की बढ़ोतरी कर दी है। बोर्ड की बैठक में अगस्त 11 को ये फैसला हुआ है। अलग अलग श्रेणी के अनुसार 20-30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। ग्रुप हाउसिंग में प्राधिकरण ने 20% तक रेट बढ़ाया है। बैठक में कोविड 19 के मद्देनजर बिल्डरों को अलॉटमेंट के लिए छह महीने की छूट दी गई है।

शुक्र, 12 अगस्त 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Noida, Noida Authority, Land

Courtesy: news 18

Geo Tagging

फ़ोटो: The Hans India

यूपी के हर गाटे की होगी जियो टैगिंग, मिलेगा यूएलपीआई नंबर

राजस्व से जुड़े विवादों को कम करने के लिए और परियोजनाओं के लिए आसानी से भूमि चिन्हित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर गाटे की जियो टैगिंग कराने जा रही है। इस पर 324 करोड़ रुपये का खर्च  होने की संभावना है। इस योजना के तहत जिसमें हर गाटे को यूनीक लैंड पार्सल आइडेंटिफिकेशन नंबर (अलपिन) दिया जाएगा। यह 14 अंकों का एल्फा न्यूमरिक कोड होगा।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 09:32 AM / by Pranjal Pandey

Tags: Jio Tagging, UP, Yogi Adityanath, Land

Courtesy: Jagran