post-mortem-in-night

फोटो: Khaskhabar

डॉक्टर रात में क्यों नहीं करते पोस्टमार्टम, आइये जाने

पोस्टमार्टम एक विशिष्ट प्रकार ऑपरेशन होता है जिससे व्यक्ति की मौत का सही कारण पता लगता है। डॉक्टरों के रात में पोस्ट मार्टम न करने की असली वजह रोशनी होती है। क्योंकि रात में ट्यूबलाइट, एलईडी की कृत्रिम रौशनी में चोट के लाल रंग के बजाए बैगनी रंग दिखाई देता है जिससे जाँच में ये बड़ी परेशानी बन सकती है। वहीं कई धर्मों में रात को अंत्येष्टि नहीं होती। इसलिए कई लोग रात को पोस्टमार्टम नहीं करवाते हैं और दिन का समय माँगा जाता है।
 

गुरु, 25 मार्च 2021 - 04:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: postmartam, Late Night, Doctors, restrictions

Courtesy: Zee News