फोटो: Geospatial World
पीएसएलवी-सी55: 22 अप्रैल को सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पीएसएलवी-सी55 मिशन के हिस्से के रूप में 22 अप्रैल को सिंगापुर के दो उपग्रहों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। पीएसएलवी-सी55 टीईएलईओएस-2 को प्राथमिक उपग्रह के रूप में लॉन्च करेगा, और इसलिए, मिशन को टीएलईओएस-2 मिशन के रूप में जाना जाता है। एक ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) 22 अप्रैल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से 14:19 IST पर TeLEOS-2 और ल्यूमलाइट-4 नामक एक अन्य उपग्रह लॉन्च करेगा।
Tags: pslv c55, launch date, ISRO, singaporean earth observation satellite
Courtesy: Investing News
फ़ोटो: Zee News
LIC: मार्च 10 को ओपन हो सकता है देश का सबसे बड़ा का IPO
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ मार्च 10 को खुल सकता है। इस आईपीओ को मार्च 14 तक सब्सक्राइब करने का समय रहेगा। सरकार द्वारा फरवरी 13 को सेबी (SEBI) के पास सब्मिट किए गए ड्रॉफ्ट के अनुसार LIC के इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी का इश्यू प्राइस 2000-2100 रुपए हो सकता है। हालांकि अभी सरकार ने LIC के IPO खुलने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।
Tags: LIC, IPO, launch date, issue size
Courtesy: Amar Ujala