PM Modi

फोटो: India TV News

आज गुजरात में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 जुलाई) को गांधीनगर के पास गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे। गुजरात सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मोदी देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज 'इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स)' का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय… read-more

शुक्र, 29 जुलाई 2022 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PM Modi, Gujarat, first international bullion exchange, Launching, Gandhinagar

Courtesy: Jagran News

POCO F3

फोटो: GSMARENA

भारत में POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग हुई कन्फर्म

POCO ने भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कंफर्मेशन दिया है। यह नया F सीरीज का स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन हुआ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के तौर पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इसमें 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एक 16MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,800 रुपये रखी जाएगी। 

शनि, 29 मई 2021 - 05:20 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: POCO F3, Launching, New feature, affordability

Courtesy: Dainik Jagran

XUV 700

फोटो: MOTORBEAM

भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प के साथ 'Mahindra XUV 700'

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 को लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह कंपनी की फुल साइज़ एसयूवी है, जिसकी भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग हुई है। इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन का विकल्प भी उपलब्थ है। इसमें क्लीन सिस्टम होगा जो घरेलू ग्राहकों के लिए काफी पसंदीदा रहेगा।एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों के साथ मिलेगी। इस एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है… read-more

शनि, 29 मई 2021 - 03:05 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Mahindra, SUV, Launching, New feature

Courtesy: Dainik Jagran

Galaxy M32

फोटो: 91MOBILES

भारत में एंड्रॉइड 11 के साथ Samsung Galaxy M32 जल्द हो सकता है लॉन्च

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही भारत में Galaxy M32 लॉन्च करने जा रही है। इसकी जानकारी Galaxy M32 के सपोर्ट पेज पर जारी की गई है। हालांकि, यहां यह नहीं बताया गया है कि Galaxy M32 भारत में कब लॉन्च होगा। इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च करने की संभावना है। यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ आएगा। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम भी मिल सकता है।

बुध, 26 मई 2021 - 11:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Samsung, Launching, New feature, affordability

Courtesy: NavBharat Times

Redmi smartwach

फोटो: GSMARENA

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस रेडमी वॉच 5 एटीएम सेल

Redmi वाॅच की सेल भारत में शुरु हो चुकी है, जिसमें 1.4 इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले और 10 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध है। रेडमी वॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसमें 200 से भी ज्यादा वॉच फेस मौजूद है। इसमें रनिनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इंडोर साइक्लिंग और स्विमिंग जैसे 11 स्पोट्स मोड भी शामिल है। यह सेल मई 25 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरु हो चुकी है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। 

मंगल, 25 मई 2021 - 01:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: redmi smartwatch, Sales, Launching, Flipkart

Courtesy: Gadget 360

5G users will extend

फोटो: The Economic Times

5जी लॉन्चिंग के बाद पहले साल में जुड़ेंगे 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स: रिपोर्ट

एरिक्सन कंज्यूमर लैब ने 5जी लॉन्चिंग के पहले यह बात स्वीकार की है कि साल में 4 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स सेवा से जुड़ेंगे। 5जी आने से  स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ जाएगी। एरिक्सन इंडिया के हेड और नेटवर्क सॉल्यूशंस हेड नितिन बंसल ने कहा कि " यह देखते हुए कि इंडियन सर्विस प्रोवाइडर 5G की तैयारी कर रहे है, जो इसके प्रति कुछ ग्राहक की अपेक्षा बढ़ाएगा और उन्हें 5जी अपनाने और उपभोक्ता अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा "।

गुरु, 13 मई 2021 - 08:01 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Technology, 5G, Launching, Internet

Courtesy: Dainik Bhaskar

Hyundui will launch i20 N model soon

फोटो: CARBUZZ

भारत में जल्द लॉंच होगा Hyundai का आई 20 एन लाइन मॉडल: रिपोर्ट

दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai जल्द ही एन लाइन परफार्मेंस ब्रांड को लॉंच करने वाली है। कम्पनी सब-ब्रांड को इस साल भारत में ला सकती है, जिसके तहत आई 20 एन लाइन मॉडल को लॉंच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसकी टेस्टिंग भी भारत मे शुरु हो गई है। एन लाइन में विशेष रूप से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट शामिल हैं। वहीं एन रेंज में एयरो किट, अपग्रेडेड चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक और अन्य कंपोनेंट के साथ एक पावरफुल इंजन मिलता है।

 … read-more

गुरु, 06 मई 2021 - 09:10 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Hyundai Motors, i20 third generation, Launching, New feature

Courtesy: Amarujala News

Mercedes Benz launch on March 16

फोटो: Mercedes Benz India

भारत में नए बदलावों के साथ लॉन्च होगी मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट

मर्सिडीज ई-क्लास फेसलिफ्ट मार्च 16 को भारतीय बाजार में कई नए बदलावों के साथ लॉन्च की जाएगी, इसके साथ ही इस कार को लॉन्ग-व्हील बेस कॉन्फिगरेशन में भी लाया जाएगा जिसका निर्माण भारत में ही होगा। 1995 में भारतीय बाजार में 2021 मर्सिडीज ई-क्लास को लाया गया था तब से अब तक इसकी 46,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है। भारत में इसकी लोकप्रियता की वजह से राईट हैंड ड्राइव वर्जन में इसके एलडब्ल्यूबी वर्जन का उत्पादन लोकल रूप से किया जाता है।

बुध, 10 मार्च 2021 - 06:35 PM / by Shruti

Tags: Mercedes-Benz, Launching, India, Four-Wheelers

Courtesy: Driverspark News