फोटो: NDTV Sports
टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अगस्त 9 को प्रकाशित वोग लेख में संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय ने 73 करियर एकल खिताब और 23 करियर युगल खिताब जीते हैं। इस बात की जानकारी सेरेना ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा, जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है। मैं टेनिस का आनंद लेती हूं। लेकिन अब उलटी गिनती… read-more
Tags: Serena Williams, Tennis PLayer, Lawn Tennis, retirement
Courtesy: ABP Live
फोटो: INDIAN EXPRESS
चोट के कारण रोजर फेडरर ने लिया फ्रेंच ओपन नहीं खेलने का फैसला
नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने भी टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। मई 5 को तीसरा मैच होने के बाद उनके घुटनों में दिक्कत हो गई थी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "अपनी टीम से बातचीत करने के बाद ही मैंने हटने का निर्णय लिया।… read-more
Tags: Roger Federer, French Open, injury, Lawn Tennis
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: DNA India
भारतीय खिलाड़ियों ने 4 साल से नहीं जीता ग्रैन्ड स्लैम
देश में पिछले 4 साल से ग्रैंड स्लेम इवेंट में भारत को कामयाबी नहीं मिली है। देश में आखिरी ग्रैंड स्लेम 2017 में रोहन बोपन्ना ने हासिल किया था। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन मई 24 से पेरिस में शुरू हो जाएगा। भारतीय खिलाड़ी सिगल्स इवेंट में कभी कोई खिताब नहीं जीत सके हैं, लेकिन मेंस डबल्स, मिक्स्ड डबल्स और वुमंस डबल्स में भारतीय कुछ साल पहले तक नियमत तौर पर चैम्पियन बनते आ रहे हैं।
Tags: Grand Slam Singles, Lawn Tennis, Athlete, Olympics
Courtesy: Dainik Bhaskar