फोटो: India TV News
भारत में बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट
भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि यह कार्रवाई कानूनी मांग के जवाब में की गई है। इससे पहले सितंबर सात को भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था। एक कानूनी मांग के जवाब में @Govtof Pakistan के खाते को भारत में रोक दिया गया है- जब कोई ट्विटर हैंडल तक पहुंचने का प्रयास करता है तो वह संदेश पॉप अप होता है।
Tags: Pakistan Government, Twitter Account, Ban, legal demand
Courtesy: Aajtak News