फोटो: Prevention
पथरी की समस्या को दूर करने के लिए करें इन चीजों का सेवन
पथरी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अच्छी डाइट का सेवन करें। रिसर्च के अनुसार, खाने में फाइबर से भरपूर फल और सब्जियों को शामिल करने से किडनी स्टोन की समस्या दूर हो जाती है। नींबू का सेवन पथरी के जोखिम को कम कर सकता है। एक शोध के मुताबिक अनाज और फलियों में भरपूर मात्रा में फायटेट तत्व पाए जाते हैं। यह खास तत्व किडनी में स्टोन बनने की प्रक्रिया रोकने में सहायक होते हैं।
Tags: stone, healthy diet, LEMON
Courtesy: Nari Punjab Kesari
फ़ोटो: My Upchar
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी का करें सेवन, तुरंत दिखते हैं फायदे
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी सबसे ज्यादा असरदार है। और गुनगुने या हल्के गर्म पानी में शहद मिलाएं और उसमें आधा नींबू डालकर पी लें। सुबह खाली पेट शहद और नींबू वाला गर्म पानी पीने से तेजी से असर दिखता है। वर्कआउट के साथ इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। यह आपके पाचन में सुधार करने में मदद करता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, और सबसे जरूरी बात यह है कि ये पेट की चर्बी को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है।
Tags: Weight Loss, LEMON, water, Honey, Metobolism
Courtesy: Hindustan
फोटो: Only My Health
डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए करें नींबू का इस्तेमाल
टी ट्री ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ के कारण स्कैल्प पर होने वाली खुजली को कम करने में सहायक होते हैं। बादाम के तेल में विटामिन-ई के गुण मौजूद होते हैं। इसके लिए 2 चम्मच गुनगुने बादाम के तेल में 1 चम्मच नींबू का रस व 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाकर पूरे सिर पर लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मालिश करें। 15-30 मिनट बाद अपने बालों को धाे लें।
Tags: DANDRUFF, LEMON, almond oil, TEA TREE OIL
Courtesy: Newstrack
फोटो: Beauty And Health Tips
त्वचा में निखार लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
त्वचा में निखार लाने के लिए नियमित रूप से अपने चेहरे की किसी भी तेल से मसाज करें। ऐसा करने से रक्त का बहाव तेज होता है और त्वचा पर चमक आती हैं। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो हफ्ते में 2 बार चेहरे पर बादाम तेल से मसाज करें। त्वचा को चमकदार बनाने के लिए सप्ताह में एक बार बेसन और नींबू का फेसमास्क लगाएं। इसके लिए दो चम्मच बेसन में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
Tags: beautiful skin, oil massage, LEMON, gram floure
Courtesy: Newstrack
फ़ोटो: Amar ujala
12 बोरी नींबू चुरा ले गए चोर,70 हज़ार रुपए बताई जा रही कीमत
भोजपुर के कस्बा फरीदनगर निवासी राशिद की दुकान में चोरी की ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर सभी हैरानी में है। दरअसल मई 10 की रात चोरों ने दुकान से नींबू की 12 बोरियां चुराई है जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 70 हज़ार रुपए बताई जा रही है। हालांकि चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
Tags: Thief, uttarpradesh, LEMON
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Twitter
महंगाई की मार: दोस्त को शादी में गिफ्ट किया नींबू
गुजरात के राजकोट के धोराजी शहर से एक हास्यास्पद मामला सामने आया है जिसमें शादी के गिफ्ट में दूल्हे के दोस्त ने उसे नींबू गिफ्ट किए है। नींबू गिफ्ट करने वाले दूल्हे के दोस्त दिनेश ने बताया -"इस समय राज्य और देश में नींबू की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। इस मौसम में नींबू की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए मैंने नींबू भेंट किए हैं।" दरअसल महंगाई के बढ़ने से नींबू 10 रुपए का एक नग बिक रहा है।
Tags: Marriage, Gujarat, LEMON, gift
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India TV News
राजकोट में 200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंची नींबू की कीमत: गुजरात
गुजरात के राजकोट शहर में नींबू की कीमतें अविश्वसनीय रूप से बढ़ गई हैं, क्योंकि विक्रेता अब इसे 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। गर्मियों की शुरुआत होते ही नीम्बू की कीमतों में उछाल आया है। इस मौसम में आपूर्ति में कमी और मांग में वृद्धि के कारण नींबू की कीमत आसमान छू रही है। गर्मी में लोग अपने आहार में नींबू को शामिल करना पसंद करते हैं क्योंकि वे विटामिन सी का एक समृद्ध स्रोत हैं।
Courtesy: Inextlive
फोटो: Real Housemoms
गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद होता है नींबू पानी पीना
गर्मियों में नींबू पानी पीना सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। रोजाना एक गिलास नींबू पानी पीने से रोगप्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है, साथ ही चेहरे पर पड़ी झुर्रियों से भी निजात मिलती है। नींबू में मौजूद साइट्रिक अम्ल लीवर से विषैले तत्वों को निकाल उसे मजबूत बनाता है। नींबू में पाए जाने वाले पेक्टिन फ़ाइबर से इंसान को भूख का एहसास नहीं होता जिससे उसे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
Tags: LEMON, Benifits of Lemonade, Health, health and fitness
Courtesy: Zee News
फोटो: Newstrend
सुन्दर चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद है नींबू
नींबू का जेल बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच जिलेटिन, दो चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को आधा कप गर्म पानी के साथ धीमी आंच पर पका कर ठंडा कर लें। आप इस जेल का इस्तेमाल फ्रिज में रखकर 1 महीने तक कर सकते हैं। इस जेल से बालों की मसाज करने से बाल बढ़ने के साथ मजबूत भी होते हैं। नींबू के जेल से चेहरे की मसाज करने से झाइयां, झुर्रियां, सनटैन आदि से छुटकारा मिलता हैं।
Tags: LEMON, juice, hair, Blackface, benefits, Oily Skin
Courtesy: Patrika News
फोटो: Selfhy Pnosis Talk
गोरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये नुस्खा
अगर आप गोरी और बेदाग़ त्वचा पाना चाहती हैं तो नींबू और नारियल पानी का मिश्रण अपने चेहरे पर लगाएं। नीम्बू और नारियल पानी का मिश्रण त्वचा को गोरा और बेदाग बनाने के साथ साथ अच्छे क्लींजर और मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। नारियल पानी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को पोषण देने में सहायक होते हैं। गोरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए नारियल पानी में नींबू के रस की कुछ बूँदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे ठन्डे… read-more
Tags: fairness, coconut water, LEMON
Courtesy: Newstrack Live