Lgbtq

फ़ोटो: Time

लॉन्च हुआ LGBTQ समाज के लोगों का मेट्रिमोनियल एप्लीकेशन

एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए शादी से जुड़ी एक बड़ी खबर है। अब उनके लिए मेट्रिमोनियल एप्लीकेशन लॉन्च हो गया है। यह एप्लिकेशन मेट्रीमोनी डॉट कॉम ने "रेनबोलव" नाम से शुरू किया है जिसमें इस समुदाय के लोग सीरियस रिलेशन व लाइफ पार्टनर को ढूंढ सकेंगे। वहीं, इस एप्लिकेशन की खासियत की बात करें तो इसमें एलजीबीटीक्यू के 65 से अधिक जेंडर आइडेंटिटीज हैं। बता दें कि विश्व में कई देश में एलजीबीटीक्यू शादियों को भी मान्यता मिल गई है।

मंगल, 06 सितंबर 2022 - 04:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: application, LGBTQ, Matrimonial Site, Marriage

Courtesy: News18hindi

Two Womens Marriage

फोटो: ind24.tv

नागपुर में समलैंगिक लड़कियों की सगाई बनीं चर्चा का विषय

नागपुर की डॉ. परोमिता मुखर्जी और डॉ. सुरभि मित्रा ने पूरे परिवार की सहमति के बाद बड़े धूमधाम से आपस में सगाई की है। दोनों लड़कियों ने इस सगाई को ‘कमिटमेंट रिंग सेरेमनी’ नाम दिया है। और अब दोनो गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी। परोमिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने इस रिश्ते को जीवन भर के लिए अपनाने का फैसला किया है। रिंग सेरेमनी की तरह ही दोनों ने अपनी वेडिंग को सिविल यूनियन का नाम दिया है।

गुरु, 06 जनवरी 2022 - 08:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Doctors, LGBTQ, destination wedding, gay

Courtesy: Her Zindagi

Gay Couple Wedding

फोटो: Amar Ujala

तेलंगाना में समलैंगिक जोड़े ने धूमधाम से की शादी

तेलंगाना में पहली बार किसी समलैंगिक जोड़े ने शादी की है। तेलंगाना में दो समलैंगिक पुरुष सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग शादी के बंधन में बंध गए। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने शनिवार को हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में शादी रचाई। फिलहाल ये शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। सुप्रियो ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और दोस्त मौजूद थे।

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: gay, couple, LGBTQ, Marriage

Courtesy: Amar Ujala news

Kinnar office

फ़ोटो: Outlook india

झारखंड में खुलेगा देश का पहला पूर्णतः किन्नर संचालित सरकारी दफ्तर

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने किन्नरों के सम्मान में देश का पहला पूर्णतः किन्नर संचालित दफ्तर खोलने का फैसला किया है, साथ ही जिला प्रशासन ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। यह कार्य का श्रेय सिर्फ सरकार नहीं बल्कि इसकी पहल करने वाली संस्था "ट्राई इंडिया" को जाता है। संस्था के सचिव उत्पल दत्त के अनुसार अप्रैल महीने में यह दफ्तर चालू हो जायेगा जिसमें थर्ड जेंडर पर यह संस्था पहले से काम कर रही है। एवं केंद्र सरकार इसमें सिंगल विंडो ऑब्ज़र्वर की तरह… read-more

शनि, 20 मार्च 2021 - 09:32 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Third gender, LGBTQ, Jharkhand

Courtesy: Outlook hindi