LIC

फोटो: India TV News

एलआईसी ने की चक्रवात बिपरजॉय के पीड़ितों के लिए छूट की घोषणा

बीमा नियामक इरदाई के निर्देश के बाद, एलआईसी ने जून 17 को चक्रवात बिपरजोय से प्रभावित नीतियों और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों की कठिनाइयों को कम करने के लिए रियायतों की घोषणा की। LIC ने Biparjoy Cyclone के कारण उत्पन्न होने वाले दावों को ऑनलाइन जमा करने के लिए एक पोर्टल लिंक भी बनाया है। चक्रवात 'बिजरजॉय' से प्रभावित राज्यों में संपत्ति और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा।

रवि, 18 जून 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: LIC, announces, Relaxations, victims of biparjoy cyclone

Courtesy: NDTV Hindi

Lic

फ़ोटो: Reuters

LIC ने अपना धन संचय प्लान किया लांच, चार तरह के मिलेंगे प्लान

LIC ने धन संचय प्लान जून 14 को लॉन्च कर दिया है। यह 5 साल से अधिकतम 15 साल के लिए है। एलआईसी धन संजय योजना के तहत चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके A और B प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का प्लान पेश किया गया है, साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का कवर दिया जाएगा। वही प्लान D में 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड प्लान दिया जाएगा। इन प्लान के लिए कोई अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है।

मंगल, 14 जून 2022 - 07:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: LIC, Plan, Dhan Sanchay, Premium

Courtesy: Jagran

Lic

फ़ोटो: Zee Buisness

LIC के शेयरों में गिरावट जारी, 13 प्रतिशत तक टूटा शेयर

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग मई 17 यानी इस मंगलवार को हुई थी। एलआईसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कंपनी के शेयरों में गिरावट रही। दिग्गज बीमा कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस के ऊपरी प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति इक्विटी शेयर से 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 09:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Share, Stock, IPO, LIC

Courtesy: Hindustan

Supreme Court

फ़ोटो: NDTV

सुप्रीम कोर्ट ने एलआईसी शेयरों पर रोक लगाने से किया इनकार

एलआईसी आईपीओ के जरिए शेयरों के आवंटन पर रोक लगाने की पॉलिसीधारकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मई 12 को याचिकाकर्ताओं को राहत देने से मना कर दिया। दायर याचिका में कहा गया था कि एलआईसी एक्ट में बदलाव वित्तीय बिल के जरिए किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार एक्ट में बदलाव को संसद में वित्त विधेयक की तरह पास करने का मसला पहले से लंबित है इसलिए, इसे भी साथ सुना जाएगा।

गुरु, 12 मई 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: LIC, Supreme Court, parliament, IPO

Courtesy: News18

Lic

फ़ोटो: BBC

एलआईसी के शेयर पाने के लिए 2 मई से कर सकेंगे आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का आईपीओ का प्राइस बैंड  902 से 949 रुपये के बीच होगा। यह आईपीओ 2 मई को एंकर इनवेस्टर्स के लिए खोला जाएगा और 4 से 9 मई के बीच निवेशकों के लिए खुलेगा। 21 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एनआरआई पॉलिसीधारक और अन्य पॉलिसीधारक जो भारत में नहीं रहते हैं, वे Policyholder Reservation Portion के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

बुध, 27 अप्रैल 2022 - 11:15 AM / by Pranjal Pandey

Tags: buisness, LIC, stockmarket, IPO

Courtesy: Jagran

LIC

फोटो: News18

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे एलआईसी के कर्मचारी, आईपीओ का करेंगे विरोध

भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी मार्च पांच को सरकार के आईपीओ लाने के फैसले के खिलाफ देशभर के सभी डिविजनल हेडक्वार्टर्स पर प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नवीन चंद एनडीटीवी से कहा कि केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे। सरकार आठ अरब रुपये का एलआईसी का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।

बुध, 02 मार्च 2022 - 08:45 PM / by रितिका

Tags: LIC, Life Insurance Corporation, Central Government, Protests

Courtesy: NDTV News

LIC IPO

फ़ोटो: Zee News

LIC: मार्च 10 को ओपन हो सकता है देश का सबसे बड़ा का IPO

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का आईपीओ मार्च 10 को खुल सकता है। इस आईपीओ को मार्च 14 तक सब्सक्राइब करने का समय रहेगा। सरकार द्वारा फरवरी 13 को सेबी (SEBI) के पास सब्‍म‍िट क‍िए गए ड्रॉफ्ट के अनुसार LIC के इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी का इश्यू प्राइस 2000-2100 रुपए हो सकता है। हालांकि अभी सरकार ने LIC के IPO खुलने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया है।

 

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 10:45 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: LIC, IPO, launch date, issue size

Courtesy: Amar Ujala