pneumonia

फोटोः News18

निमोनिया से इस प्रकार घर बैठे करें बचाव

निमोनिया से बचाव करने के लिए मौसम अनुरूप ताजा सब्जियों का सूप पिएं जो पोषण देने के साथ ही ज़ुकाम से राहत देती है। निमोनिया में खांसी को कम करने के लिए अदरक या हल्दी की चाय पीनी चाहिए। एक चम्मच शहद 1/4 गिलास गर्म पानी में मिलाकर पीने से कफ और कोल्ड से आराम मिलता है। पेपरमिंट की चाय एवं कॉफी पीने से भी राहत मिलती है। इससे गले की परेशानियों और सांस से जुड़ी दिक्कतें दूर होती है।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 01:16 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, pneumonia, home remedies, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Winter Outfit

फोटोः ABP News

विंटर्स में इस तरह स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखें

विंटर्स में नी-लेंथ स्कर्ट को हाई नेक स्वेटर और फुटवेयर्स में थाई हाइ बूट के साथ कैरी कर सकते हैं। शॉर्ट ड्रेस के साथ वॉर्मर टॉप और पैरों में स्टॉकिन्स और नी-लेंथ बूट्स पहनें। गले में मफलर और ड्रेस के ऊपर डेनिम या लैदर जैकेट कैरी कर सकते हैं। आप जींस को फुल स्लीव शर्ट या टी-शर्ट के साथ एंकल लेंथ, नी लेंथ लॉन्ग कोट और शूज पहन सकते हैं। वहीं हाई वेस्ट ट्राउजर विद स्वेटर भी पहन सकते हैं।

शुक्र, 12 नवंबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: fashion, winter outfit, stylish outfit, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Skin Care

फोटोः Patrika

सर्दियों में इस तरह रख सकते हैं स्किन को सॉफ्ट और हेल्दी

शुष्क मौसम में स्किन को नरम और मुलायम रखने के लिए चेहरे पर कॉटन बॉल से शहद लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से  धोएं। शहद में मॉश्चराइजिंग गुण मौजूद होते है। इसके अलावा एलोवेरा स्किन के अंदर की नमी को लॉक करने एवं दाग धब्बे दूर करने में सहायता करता है। नारियल तेल को कम से कम 30 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर उसे कॉटन से पोछने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है।

बुध, 10 नवंबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: skin care, skin care tips, Winter, Lifestyle news

Courtesy: NDTV Hindi

Ghee Benefits

फोटोः Stylecraze

चेहरे की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल

रात को सोने से पहले घी को चेहरे पर लगाने से कई फायदे होते हैं। चेहरे पर घी लगाने से पिंपल्स या तेज धूप के कारण जलने के निशान दूर होते हैं। चेहरे की सूजन दूर करने के लिए सोने से पहले चेहरे पर घी लगाकर सुबह पानी से धो लें। सर्दियों के मौसम में घी को होंठों पर लगाने से फटे होंठों की समस्या दूर होती है। इसका उपयोग त्वचा के रंग को निखारने के लिए भी किया जाता है।

बुध, 10 नवंबर 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ghee, ghee benefits, skin care, Lifestyle news

Courtesy: India.Com

Immunity

फोटोः ZEE News

फिट रहने के लिए भीगोकर खाएं ये सुपरफूड

अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए मेथी दाने का खाली पेट सेवन करने से पाचनतंत्र दुरुस्त रहता है। इससे हड्डियों और दांतों को मजबूती मिलती है। भीगे हुए बादाम का सुबह सेवन से याद्दाश्त तेज होने के साथ कब्ज एवं एसिडिटी की समस्या दूर होती है। अलसी के बीजों का भिगोकर सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल से निजात मिलती है। भीगे हुए मुनक्के एवं अंकुरित मूंग की दाल का प्रयोग भी पेट की दिक्कतों को दूर करता है। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 07:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, soaked foods, Immunity, benefits, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

body detoxification tips

फोटोः Times of India

त्योहार में मिठाई-पकवान के सेवन के बाद बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन करना है जरुरी

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए आप सुबह गर्म पानी में नींबू मिलाकर पी सकते हैं। प्रोटीन जैसे अंडे, चिकन, बीन्स आदि के सेवन से आपको अपना वजन कम करने में सहायता मिलेगी। फाइबर जैसे खीरा, गाजर, सलाद खाने से आपका शरीर अंदर से मजबूत होगा। इसे नेचुरल डिटॉक्सिफाइंग एजेंट माना जाता है। दिन भर में 8-9 ग्लास पानी पिएं इससे शरीर से सारे टॉक्सिन बाहर निकल जाएंगे। खाने में ताजा फल और सब्जियों का उपयोग करें एवं मीट से परहेज करें। 

सोम, 08 नवंबर 2021 - 06:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: body detoxification, body detoxification tips, festival season, Lifestyle news

Courtesy: AajTak

weight loss tips

फोटो : Stylecraze

इस तरीके से कम करें पेट की चर्बी

पेट की चर्बी कम करने के लिए सुबह खाली पेट में एक गिलास पानी में एक छोटा चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है। सेब के सिरके में असेटिक एसिड मौजूद होता है जिससे यह पेट की चर्बी कम करने में सहायक होता है। इसके साथ ही इसके सेवन से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है। इसके ज्यादा सेवन से गले में जलन, एसिडिटी, उल्टी जैसी परेशानियां होने की आशंका होती है। 

शुक्र, 05 नवंबर 2021 - 07:55 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Weight Loss, weight loss tips, apple cider vinegar, Lifestyle news

Courtesy: Hindustan

Diwali Diet

फोटोः Navbharat Times

दिवाली के अवसर पर अपने हेल्थ का रखें खास ध्यान

दिवाली के अवसर पर मज़े को बिना कम किए अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए मिठाई बनाने में मावे और चीनी के जगह नारियल का बुरादा, ड्राई फ्रूट और शहद का इस्तेमाल करें। आटे में जौ, रागी, कूटू जैसे आटे को मिलाकर पकवानों को हेल्दी बनाया जा सकता हैं। चाय-कॉफी और कोल्ड ड्रिंक की जगह नींबू पानी, नारियल पानी, फ्रूट जूस जैसी ड्रिंक्स का सेवन करें। साथ ही पैकेट बंद सामान का उपयोग उनकी एक्सपायरी डेट देख कर करें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 04:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, diwali diet, Lifestyle news, Health Tips

Courtesy: News18 hindi

men grooming tips

फोटोः Times of India

दिवाली के अवसर मेन्स की पर्सनैलिटी निखारने के ख़ास टिप्स

दिवाली के अवसर पर मेन्स परफ्यूम के उपयोग से खुद की पर्सनैलिटी में निखार लाने के साथ पॉजिटिव रह सकते हैं। साथ ही आप बियर्ड ऑयल से अपने दाढ़ी को मन मुताबिक ग्रोथ के साथ हेल्दी, नरिश्ड और वेल-ग्रूम्ड रख सकते हैं। किसी भी क्रीम का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले फेसवॉश करके चेहरे का एक्स्ट्रा ऑयल निकाल लें। आप हेयर वैक्स का उपयोग कर शॉर्ट और मीडियम लेंथ वाले बालों को फिक्स कर सकते हैं।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 11:00 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, men grooming tips, Glow and Handsome, Lifestyle news

Courtesy: Jagran News

diabetes  facts

फोटोः Times Now

डायबिटीज़ के बारे में फेमस है कई मिथक

डायबिटीज होने का कारण मीठा, सोडा या प्रोसेस्ड फूड नहीं होता है। इनके सेवन से मोटापे का खतरा होता है जिससे डायबिटीज हो सकती है। वहीं मिठाई और कुकीज में कार्ब्स होता है। डायबिटीज के मरीज इसकी निगरानी कर ब्लड ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रख सकते है।  वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान डाबिटीज होने पर बच्चा भी डायबिटिक हो ये जरुरी नहीं है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 10:30 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, Diabetes, facts, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran