India China

फोटो: DNA India

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बनाया 100 घरों का गांव: अमेरिकी रिपोर्ट

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव जारी है। इसी बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत से सटे इलाकों में चीन ने गावों को बसाया है। अमेरिकी कांग्रेस में सौंपी गई अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश से सटे विवादित इलाकों में 100 घरों वाले गावों का जिक्र है। इसमें साफ लिखा है कि चीन की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है। 

शनि, 06 नवंबर 2021 - 02:15 PM / by रितिका

Tags: America, China, India, line of actual control

Courtesy: ABP News

china border

फोटोः News18

लद्दाख: चीन-भारत के बीच हुई बैठक के बाद एक बार फिर से नज़र आया तनाव

भारत और चीन के रक्षामंत्रियों की इतर बैठक के तीन दिन बाद चीन सेना के वेस्टर्न कमांड थिएटर के प्रवक्ता झांग शुइली ने यह आरोप लगाया कि भारत की तरफ से शार्ट फायर किये गए है और साथ ही यह भी दावा किया है कि चीन ने इसके खिलाफ जवाबी कदम उठाए है । भारतीय सेना ने जवाब में कहा कि भारत ने ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है ,उल्टा चीन ने सितम्बर 7 की रात को फायरिंग की है।

मंगल, 08 सितंबर 2020 - 01:07 PM / by vikas prakash

Tags: INDIA CHINA BORDER ISSUE, line of actual control

Courtesy: NDTv Hindi