फोटो: Cineblues
रिलीज हुआ लायंसगेट प्ले के तीसरे सीरीज फील्स लाइक होम का ट्रेलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले द्वारा मई 25 को अपनी तीसरी इंडिया ओरिजिनल वेब सीरीज फील्स लाइक होम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह एक चार दोस्तों की मस्ती और शरारत भरी कॉमेडी सीरीज है। सीरीज को जून 10 को लायंसगेट प्ले पर रिलीज किया जायेगा। सीरीज में प्रीत कम्मानी, विष्णु कौशल, मिहिर आहूजा, अंशुमान मल्होत्रा, हिमिका बोस और इनायत सूद मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
Tags: web series, trailer, release, lionsgate play, feels like home
Courtesy: ABP Live