Oxygen Generator

फोटो: GasLab

दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगाए गए 22 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट

कोरोना महामारी में फिर से ऑक्सीजन की कमी न हो इसीलिए दिल्ली सरकार ने राज्य के 9 अस्पतालों में 22 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू कर दिए हैं। इन 22 PSA ऑक्सीजन प्लांट से 17.3 MT ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जुलाई महीने तक 17 प्लांट और लगा दिए जाएंगे, जिनसे हर अस्पताल में 1000 बेड्स को ऑक्सीजन मिलेगी। कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में प्रति दिन 700 टन की जरूत पड़ी थी।

शनि, 12 जून 2021 - 05:15 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Oxygen Shortage, liquid oxygen, CM Arvind Kejriwal, Delhi Government

Courtesy: Ndtv Hindi News

Delhi government has announced 5 lack compensation

फ़ोटो: Times of India

ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिवार को 5 लाख का मुआवज़ा देगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत हुई है तो मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। जिसके लिए दिल्ली में अब कोरोना से हुई मौतों की जांच की जायेगी। दिल्ली सरकार ने एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। LG की मंजूरी के बाद ही जांच की जाएगी।

शुक्र, 04 जून 2021 - 06:47 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi Government, LG, Manish Sisodia, liquid oxygen

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Oxygen

फोटो: The Economics Times

पश्चिम बंगाल: लिवर फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई 'ऑक्सीजन ऑन व्हील' की अनूठी पहल

पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। ऐसे में मलिवर फाउंडेशन ने 'ऑक्सीजन ऑन व्हील' नाम से एक पहल की है। इसमें जब तक मरीज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती तबतक मरीज को पर्याप्त ऑक्सीजन देकर जीवित रखा जाएगा। इस मुहिम में पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य मंत्रालय भी साथ दे रहा है। फाउंडेशन की माने तो यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं।

शनि, 15 मई 2021 - 09:25 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: oxygen cylinders, liquid oxygen, Oxygen on Wheels, West Bengal

Courtesy: Aajtak News

Ventilators

फोटो: Deccan Herald

यूके से मिली भारत को ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर की मदद

यूके ने भारत की मदद करते हुए ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर की एक खेप भेजी है। भेजे गए प्रत्येक जनरेटर से 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बनाई जा सकती है, जिससे एक समय में 50 लोगों का इलाज किया जा सकता है। इससे पहले थाइलैंड द्वारा भारत को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेजे गए थे। कुवैत की तरफ से भी भारत को 215 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और 2,600 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए थे।

रवि, 09 मई 2021 - 04:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: UK, oxygen cylinders, liquid oxygen, Ventilators

Courtesy: Jagran News

Oxugen Experess

फोटो: Hindustan Times

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: छत्तीसगढ़ से दिल्ली भेजे गये 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से 70 टन ऑक्सीजन के चार टैंकर को लेकर देश की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गई है। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रायगढ़ के जिंदल स्टील प्लांट से रवाना हुए थी जो आज सुबह दिल्ली कैंट पहुंच गई। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा इससे पहले 150 टन ऑक्सीजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश भी पहुंचाई गई थी।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 10:20 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Oxygen Express, Oxygen Supply, liquid oxygen, Delhi

Courtesy: Ndtv

Oxygen

फ़ोटो: Wired

अजमेर: हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनकर सीधे मरीज़ को मिलेगी

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ने हवा से लिक्विड ऑक्सिजन बनाने हेतु 100 ऑक्सिजन कन्सेन्टरर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इस कंसेंट्रेटर से वातावरण में मौजूद हवा की मदद से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर लिक्विड ऑक्सिजन तैयार किया जाएगा ,जो तैयार होकर सीधे कोरोना संक्रमित मरीज़ को मिलेगा। बता दें कि यह कंसेंट्रेटर स्मार्ट सिटी योजना के तहत खरीदे जाएंगे व अस्पताल 2 करोड़ की लागत से करीब 13 वेंटिलेटर भी खरीदेगा।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 12:19 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Jln hospital, Ajmer, liquid oxygen

Oxygen Express

The Economic Times

ऑक्सीजन एक्सप्रेस: लखनऊ को मिली 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में ऑक्सिजन एक्सप्रेस के जरिये 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन अप्रैल 24 की सुबह साढ़े 6 बजे पहुंच गयी है। रेलवे द्वारा एक बयान में बताया गया है कि ऐसी और ट्रेनें चलाई जाएगी जिससे देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। बता दें, ट्रैन को बोकारो में रिफिल किया गया जहां से इसे लखनऊ के लिए भेजा गया है। ऑक्सिजन एक्सप्रेस को बोकारो, विशाखापट्टनम, राउरकेला और जमशेदपुर से खाली टैंकरों में भरा जा रहा है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 04:22 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: liquid oxygen, Oxygen Express, Lucknow, Uttar Pradesh

Courtesy: Zee news