Kerala High court

फोटो: The Indian Express

शराब खरीदने वालों के साथ पशुओं की तरह व्यवहार न हो: केरल हाईकोर्ट

केरल हाईकोर्ट ने सितंबर 16 को शराब की बिक्री के तरीके पर महत्वपूर्ण आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि शराब खरीदने वालों के साथ "पशुओं की भांति’’ व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन ने आबकारी विभाग को निर्देश जारी किया कि शराब की दुकानों पर उचित व्यवस्था बनाए। लोग इन ‌‌‌‌‌‌दुकानों पर शराब इस तरह से बिकते हुए न देखें जिससे वे मजाक या शर्मिंदगी का विषय बनें। 

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 09:50 AM / by मनोज बिष्ट

Tags: kerala high court, liquor shop, alcohol, Kerala Government

Courtesy: India.Com

Marshals post on Delhi's liquor shops

फ़ोटो: India Today

दिल्ली: कोविड नियमो का ध्यान रखने के लिए शराब की दुकानों पर तैनात किए जायँगे मार्शल

दिल्ली सरकार ने कोविड के ज़रूरी नियमो का पालन कराने के लिए दिल्ली में सभी शराब विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सेनेटाइजर इस्तेमाल कराने के लिए  पर्याप्त संख्या में मार्शल और स्टाफ रखे। साथ ही ये भी कहा गया है कि, किसी भी शराब दुकान पर शराब, पान, गुटखा या तम्बाकू का इस्तेमाल नहीं हो। दिल्ली में अभी सरकारी एजेंसियों और निजी व्यक्तियों की करीब 850 शराब की दुकानें हैं।

मंगल, 08 जून 2021 - 08:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: Delhi Government, Marshal, liquor shop, Covid-19

Courtesy: TV9 Bharatvarsh