फोटो: Healthshots
हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की किडनी और लीवर पर हो सकता है असर
हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को किडनी और लीवर की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है। इससे किडनी में खून पहुंचाने वाली धमनियां सिकुड़ सकती है, जिससे खून सही से नहीं पहुंट पाता। लंबे समय तक ऐसा होने पर किडनी में नमक और प्रोटीन की कमी होने लगती है। वहीं लिवर में फैट का हाई लेवल हो सकता है। ये सिरोसिस का खतरा भी बढ़ा सकता है।
Tags: high bp, Diabetes, Liver, Kidney
Courtesy: AajTak News
फोटो: Verywell Health
बढ़ती उम्र का लिवर पर नहीं होता असर : स्टडी
जर्मनी की ड्रेसडन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा की गई स्टडी में सामने आया व्यक्ति के शरीर में लीवर ऐसा अंग है जो सामान्य उम्र से तीन वर्ष जवान होता है। जैसे व्यक्ति बूढ़ा होता है उसके लिवर पर बढ़ती उम्र का असर न के बराबर रहता है। हालांकि इस दौरान व्यक्ति को किसी तरह के हानिकार पदार्थों जैसे शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। लिवर में डैमेज होने के बाद दोबारा ठीक होने की शक्ति होती है।
Tags: health care, research, Liver, Research Study
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Indian Express
शराब के अधिक सेवन से लीवर डैमेज होता है, रहिए सावधान
शराब को अधिक मात्रा में पीने से लीवर डैमेज हो जाता है। बहुत तरह की समस्याएँ जैसे अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और अल्कोहलिक सिरोसिस आदि शराब की वजह से होती हैं। पेट में दर्द व सूूूजन, लगातार वजन घटना, कमजोरी, उल्टी, त्वचा में खुजली और पैरों व घुटनों में सूजन ये सभी शुरुआती लक्षण हैं। लीवर पाचनतंत्र के स्वस्थ काम करने में सहायता करता है। लीवर दवाईयों को पचाने में अहम योगदान देता है।
Tags: Liver, Health, alcohol, Digestive System
Courtesy: India TV