court

फोटोः Dainik Jagran

पत्रकार की हत्या पर अदालत ने दी आजीवन कारावास की सजा: समस्तीपुर

बिहार के समस्तीपुर में नवंबर 2008 में हुए एक पत्रकार विकास रंजन की हत्या करने के मामले में अब अदालत ने 13 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा दी है। पत्रकार की अपने दफ्तर से घर जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के षड्यंत्र में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव, चकथात पश्चिम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, शूटर कृष्ण कुमार यादव शामिल है, जिन्हें कोर्ट ने सजा सुनाई है। 

बुध, 22 सितंबर 2021 - 07:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ljp leader, Murder Case, samastipur journalist, life imprisonment

Chirag Paswan

फोटोः Times of India

चिराग पासवान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के भतीजे और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पासवान के खिलाफ रेप केस में FIR दर्ज होने के साथ ही चिराग पासवान को भी आरोपी बताया जा रहा है। इस पर चिराग पासवान ने सितंबर 15 को कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनको पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी। चिराग पासवान पर इस मामले में पता होने के बाद भी कुछ नहीं करने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है।

बुध, 15 सितंबर 2021 - 01:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: ljp leader, Chirag Paswan, Rape Case, prince raj paswan