Army

फोटो: Glass Door

एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद शुरू किया गया तलाशी अभियान: जम्मू-कश्मीर

नियंत्रण रेखा के पास एक संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुबह करीब छह बजे बुफ्लैज सेक्टर के चामरेर और गंगना टॉप में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि चमरेर वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने पर उन्होंने कुछ राउंड फायरिंग की, हालांकि दूसरी ओर से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई… read-more

शनि, 26 अगस्त 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, भारतीय सेना, Search Operation, Terrorists, LOC

Courtesy: India TV News

terrorist

फोटो: India TV News

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश में मारे गए दो आतंकवादी: जम्मू-कश्मीर:

नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाबलों ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया, डेगवार इलाके में सैनिकों ने दिन के शुरुआती घंटों में अंधेरे की आड़ में आतंकवादियों को इस ओर घुसने का प्रयास करते हुए देखा और उनसे मुठभेड़ कर ली। एक अधिकारी ने बताया, "एक आतंकवादी तुरंत गिर गया, दूसरे आतंकवादी ने एलओसी पर वापस… read-more

सोम, 07 अगस्त 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, LOC, Poonch, terrorist, Encounter

Courtesy: Investing News

LOC

फोटो: Punjab Kesari

पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकवादी गिरफ्तार: जम्मू-कश्मीर

सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सीमा बाड़ के पास आग के आदान-प्रदान के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार करके हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के एक महत्वपूर्ण प्रयास को विफल कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह-सुबह की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान और गिरफ्तार संदिग्धों में से एक घायल हो गया।

बुध, 31 मई 2023 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jammu and Kashmir, भारतीय सेना, foils, smuggle, arms narcotics, LOC, Poonch

Courtesy: News 18

Drdl

फ़ोटो: Op India

कश्मीर घाटी के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन LOC पहुँचे लेफ्टिनेंट कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी

कश्मीर घाटी के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन उत्तरी सेना के लेफ्टिनेंट कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सेना कमांडर ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके उच्च मनोबल और परिचालन तैयारियों की उच्च स्थिति के लिए उनकी सराहना की।उन्होंने सैनिकों से कहा कि वे चौकसी को कम न होने दें और किसी भी सुरक्षा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए तैयार रहें।

शनि, 18 जून 2022 - 01:58 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Army, Officer, LOC, border, Pak, J&K

Courtesy: Amar ujala

Drugs

फ़ोटो: The statesman

एलओसी पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जप्त की 44 किलोग्राम ड्रग्स

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मालती-बगलदरा में सुरक्षा बलों ने तस्करों पर दबिश देकर करीब 200 करोड़ मूल्य की 44 किलो ड्रग्स जप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार यह नशीले पदार्थ आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए सप्लाई किए जा रहे थे। हालांकि सुरक्षा बलों द्वारा घाटी में चलाए गए इस संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की जप्ती के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

रवि, 29 मई 2022 - 12:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Drugs, LOC, भारतीय सेना

Courtesy: Live hindustan

lac

फोटो: News18

भारतीय सेना ने पाक सीमा से पूर्वोत्तर में भेजी सेना की टुकड़ियां

भारतीय सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूर्वोत्तर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अधिक चौकसी बढ़ाते हुए छह डिवीजन को तैनात किया है। सैनिकों को अन्य मोर्चों जैसे लद्दाख और पाकिस्तान सीमा से बुलाया गया है। इसी के साथ पाकिस्तान सीमा और पूर्वोत्तर में आतंकरोधी अभियान में बदलाव हुआ है। सेना ने लद्दाख सेक्टर के लिए वन स्ट्राइक कोर पर दो डिवीजन तैनात किए है। सेना चीन सीमा पर अधिक फोकस करने पर जोर दे रही है।

सोम, 16 मई 2022 - 02:40 PM / by रितिका

Tags: China, India-Pakistan Border, LOC, LAC

Courtesy: AajTak News

loudspeaker

फोटो: News18

लाउड स्पीकर विवाद में मुंबई में तीन लोगों पर मामला दर्ज

लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई में सुबह छह बजे से पूर्व लाउडस्पीकर ना इस्तेमाल करने के नियम पर रोक लगने के बाद कार्रवाई की गई है। यहां ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन किया जा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नियमों के उल्लंघन तोड़ने के तौर पर मुंबई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत रात 10 से छह बजे तक ध्वनि प्रदूषण करने पर प्रतिबंध है।

रवि, 08 मई 2022 - 03:30 PM / by रितिका

Tags: LOC, Indian Army Chief, Terrorists

Courtesy: Zee News

Petroling

फोटो: The Indian Express

गश्त के दौरान हुए विस्फोट में एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले नियंत्रण रेखा के पास अक्टूबर 30 को सेना की गश्त के दौरान विस्फोट हो गया जिसमें एक लेफ्टिनेंट समेत दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों के अनुसार सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ ना कर सके इसके संबंधी उपायों का जायजा लेने के लिए गश्त के दौरान यह घटना घटी। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर आतंकवादियों के रोकथाम के लिए सेना द्वारा बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं। 

रवि, 31 अक्टूबर 2021 - 12:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: भारतीय सेना, LOC, blast, Jammu and Kashmir

Courtesy: india TV News

Indian Army

फोटो: National Herald

एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते भारतीय सेना ने शुरू किया सर्च अभियान

उरी सेक्टर में संदिग्ध गतिविधियों का पता लगने पर सितंबर को भारतीय सेना द्वारा सितंबर 19 को एलओसी पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरोन मसावी ने उरी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियों के पता चलने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक किसी घुसपैठिए के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं हुई है, किंतु एलओसी पर उनके छुपे होने की आशंका के बीच भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी रखा गया है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 03:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: LOC, Search Operation, भारतीय सेना, National

Courtesy: Hindustan news

Ak 47 And Pistol

फोटो: The Kashmir Monitor

जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ने फेंके हथियार और गोला बारूद

बीएसएफ के मुताबिक जम्मू के सांबा सेक्टर में एक प्लास्टिक के थैले में पैक करके एक पाकिस्तानी ड्रोन के द्वारा भारतीय सीमा पर हथियार और गोला बारूद फेंके गए हैं। इन हथियारों में 1 एके 47 , 9mm की 1 पिस्तौल और 15 पिस्तौल राउंड्स शामिल हैं। दो महीने पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम उल्लंघन शर्तो का सम्मान करने पर बात हुई थी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ऐसी हरकतें जारी है।

शुक्र, 14 मई 2021 - 06:30 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: jammu, India-Pakistan Border, LOC, BSF

Courtesy: Abp Live