फ़ोटो: Economic Times
चीन में कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन से टाटा मोटर्स की सप्लाई चेन पर पड़ा बुरा असर
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन से टाटा मोटर्स की सप्लाई चेन पर इसका बुरा असर हुआ है। टाटा मोटर्स की वार्षिक रिपोर्ट में के अनुसार, आपूर्तिकर्ता कंपनी को अपने उत्पादों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है, जिसके कारण कंपनी को अपने कुछ या फिर सभी संयंत्रों में उत्पादन बंद करना पड़ सकता है। लॉकडाउन के कारण चीन के कुछ हिस्सों में कई डीलरशिप केंद्र अस्थायी रूप से बंद भी हो गए है।
Tags: China, TATA Motors, Dealers, Lockdown
Courtesy: Zee News
फोटो: Slate
कोविड 19 के कारण लोगों की नींद और चैन गायब
ब्रिटिश मार्केटिंग फर्म आईपॉस और लंदन स्थित किंग्स कॉलेज द्वारा ब्रिटेन में करवाए गए सर्वे में 31% ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए लगाई गई पाबंदियों के कारण उन्हें अकेलापन ने घेरा है। 57% लोगों ने कहा कि अकेलापन होने के कारण वो डिप्रेशन का शिकार हुए। पाबंदियों लोगों की नींद, चैन छीन गई है। पाबंदियों के कारण लोग फोन पर अधिक समय बीताने लगे है। इससे नींद की कमी की परेशानी भी उत्पन्न हुई है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Lockdown, SIDE EFFECT
Courtesy: Zee News
फोटो: Addiction Center
पैंडेमिक के कारण बढ़ी ऑनलाइन स्मार्टफोन, टीवी से लेकर ग्रोसरी की सेल
कोरोना वायरस संक्रमण के दो सालों में किराना स्टोर, स्मार्टफोन, टीवी आदि की लोगों ने जमकर ऑनलाइन शॉपिंग की है। नीलसन द्वारा इकट्ठे किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना की वेव के साथ ही किराना, रोजमर्रा की जरुरत का सामान आदि ऑनलाइन काफी खरीदा गया। दूसरी लहर यानी अप्रैल-जून 2021 के दौरान इसका योगदान 8.5% हो गया। डेटा में सामने आया कि महामारी के दौरान स्मार्टफोन, टीवी जैसी महंगे सामानों की बिक्री बढ़ी है।
Tags: Lockdown, covid 19, Electronics, Online grocery store
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Times Now News
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए आज होगी डीडीएमए की बैठक
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) जनवरी 10 को बैठक करेगा, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 और ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के आलोक में दिल्ली में रेड अलर्ट लगाने की संभावना पर चर्चा होगी। इस बैठक में कुछ और कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। हालांकि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था, कोरोना मामलों के बढ़ने से घबराने की आवश्यकता नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है… read-more
Tags: ddma meet, Covid-19, Lockdown
Courtesy: Patrika News
फोटो: The Economic Times
COVID-19 से ठीक हुए अरविंद केजरीवाल, प्रेस मीट को किया संबोधित
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। जनवरी 9 को, उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "कोरोना से ठीक होने के बाद, मैं आपकी सेवा में वापस आ गया हूं"। इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और बताया कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी लॉकडाउन की योजना नहीं बना रही है और लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन… read-more
Tags: Arvind Kejriwal, Coronavirus, Lockdown
Courtesy: Jagran News
फोटो: Zee Buisness
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए हरियाणा में बंद हुए स्कूल कॉलेज
देश मे लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तमाम राज्यो में पाबंदी बढ़नी शुरू हो गई है। अब हरियाणा सरकार ने भी में गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि सब्ज़ी मंडी, बस-रेलवे स्टैंड पर वही लोग जा सकेंगे जो वैक्सीन की दोनो डोज़ ले चुके हैं। शादियों में भी सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
Tags: Hariyana, Covid-19, India, Lockdown
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
कोरोना की तेज रफ्तार के बाद चीन के शियान शहर में लगा लॉकडाउन
कोरोना की नई लहर को रोकने के लिए चीन ने 1.3 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी शहर शियान में दिसंबर 22 की मध्यरात्रि से लॉकडाउन का आदेश दिया है। चीन ने यह फैसला ऐसे समय पर लिया है जब फरवरी 4, 2022 से बीजिंग में विंटर ओलंपिक की शुरुआत होने जा रही है। चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ शहर के अधिकारियों ने सभी निवासियों को घर पर रहने का आदेश दिया है। साथ ही घरेलू उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है।
Tags: Covid-19, Coronavirus, Omicron Scare, Lockdown, China
Courtesy: NEWS 18
फोटो: The Weather Channel
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, राज्यो में पाबंदी की तैयारी
देश मे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 23 को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र में भी आज ओमीक्रॉन से सम्बंधित गाइडलाइन जारी की जाएगी। यूपी, दिल्ली और राजस्थान में भी क्रिसमस के जश्न में भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा दी गयी है।
Tags: India, omicron, Covid-19, Lockdown
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Times Now News
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद दिल्ली में लॉकडाउन? जानिये स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने क्या कहा?
दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चलने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तालाबंदी की संभावना से इनकार किया है। जैन ने दिसंबर 6 को कहा, "27 को अब तक एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है। उनमें से 17 का परीक्षण सकारात्मक है और 10 उनके करीबी संपर्क हैं। 17 लोगों में से 12 का जीनोम अनुक्रमण किया गया है और उनमें से 1 में ओमिक्रॉन होने का पता चला है।"
Tags: Health Minister Satendar Jain, Delhi, Lockdown, omicron
Courtesy: India.Com
फोटो: The Business Journals
कंपनी का कर्मचारियों को तोहफा, घर जाने के लिए दिए जाएंगे 5 करोड़ रुपये
हांगकांग की ब्लैक शीप रेस्टोरेंट ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को घर भेजने का खर्चा वहन करने का ऐलान किया है। कंपनी के अधिकतर कर्मचारी भारत, इंग्लैंड, नेपाल, अर्जेंटीन, नाइजीरिया, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से आते है। कर्मचारियों को घर भेजने के लिए कंपनी लगभग 4.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कर्मचारियों को अगले वर्ष जनवरी में घर भेजना शुरु किया जाएगा, जिसके तहत उनके सफर, रहने और खाने पीने का खर्च कंपनी उठाएगी।
Tags: Hong Kong, Lockdown, Coronavirus
Courtesy: Aajtak