फ़ोटो: Al Jazeera
पाकिस्तान में आई बाढ़ से कितना हुआ नुकसान, योजना मंत्री ने दिया जवाब
पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ में हुए नुकसान को लेकर एनएफआरसीसी के अध्यक्ष और पाकिस्तान के योजना मंत्री अहसान इकबाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे नुकसान 40 अरब डॉलर से ज्यादा का हुआ है और हम बाढ़ से आई तबाही की समीक्षा के लिए विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक और प्रांतीय-संघीय सरकार की सहायता लेंगे।
Tags: Pakistan, Floods, nfrc, Loss
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Read On Mirror
रागी के आटे से बनी रोटी करती है मोटापे को कम, पाचन में करती है सुधार
रागी एक अन्य ग्लूटेन फ्री ऑप्शन है, जो फाइबर और अमीनो एसिड से भरपूर है। रागी के आटे के ये गुण भूख को कम करने के साथ वजन को चमत्कारिक तरीके से कम करने में सहायक हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि रागी मोटापा कम करता है, ऊर्जा देता है, पाचन में सुधार के साथ क्रॉनिक हार्ट डिसीज से भी रोकता है। इसके साथ मल्टीग्रेन आटे की रोटी में कई तरह के अनाज मिले होते हैं। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
Tags: Ragi, Multigrain, Wheat, Weight Gain, Loss
Courtesy: Abp Live
फोटो: New Indian Express
प्लेटफॉर्म टिकट ना बिकने से रेलवे को हुआ भारी नुकसान
कोरोना वायरस के चलते रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश प्रतिबंध होने की वजह से 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट ना बिकने से भारी नुकसान हुआ है। आरटीआई द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से रेवेन्यु में करीब 94% गिरावट हुई है। वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपए की कमी हुई है जो पिछले पांच साल में सबसे अधिक है।
Tags: IndianRailways, platform ticket, Loss, Ticket fares
Courtesy: Zee News
NDTV
सोशल मीडिया से फेमस हुआ बाबा का ढाबा, फिर अपनी पुरानी हालात में लौटा
सोशल मीडिया से प्रसिद्ध हुये बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद का नया रेस्टोरेंट भारी नुकसान के बाद फरवरी में बंद हो गया था। रेस्टोरेंट को खोलने के लिए कांता प्रसाद ने करीब 5 लाख खर्च किए थे। कांता प्रसाद अब फिर से अपने पुराने ढाबे पर वापस आ गए हैं। लेकिन बाबा का ढाबा पिछले साल की तरह कमाई नही कर पा रहा है। पहले जहां लोग लाइन लगाकर खाना खरीदते थे। अब वहीं सन्नाटा पसरा हुआ है।
Tags: Social Media, Baba Ka Dhaba, Kanta Prasad, Loss
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
PVR को जनवरी-मार्च तिमाही में 289 करोड़ का घाटा, पिछले साल से 60% कम रेवेन्यू
मल्टीप्लेक्स कंपनी PVR को जनवरी-मार्च तिमाही में 289 करोड़ का घाटा हुआ है। वहीं पिछले साल के मुकाबले 60% कम रेवेन्यू मिला है। फूड एंड बेवरेजेज सेगमेंट भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, रेवेन्यु का 20-25% यहीं से आता है। रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनेंशियल इयर 2020-2021 में 900 करोड़ रुपए का कैश घाटा हुआ है, जो कि पिछले साल 785 करोड़ रुपए के कैश प्रॉफिट में था। हालांकि साल के दूसरे हाफ में स्थिति सुधरने की उम्मीद है।
Tags: PVR, PVR Cinemas, Multiplexes, Loss
Courtesy: Bhaskar
फोटो: ZEE NEWS
शेयर बाजार की शुरुआत मे सेंसेक्स 115.89 अंक लुढ़का
शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है। जून 2 को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 115.89 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 51,818.99 पर शुरु हुआ। वहीं निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 15,549.95 पर आगाज हुआ।शुरूआती कारोबार के दौरान, 14 शेयर फायदे में और 16 शेयर नुकसान में ट्रेंड हो रहे हैं। वहीं रिलायंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, हिन्दुस्तान युनिलीवर और बजाज के शेयर में काफी उछाल देखी गयी है।
Tags: BSE SENSEX, Nifty, SHARE MARKET, Loss
Courtesy: News 18
फोटो: Business Insider
शुरुआती दौर में सेंसेक्स में आई 150 अंकों की गिरावट
शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स घटकर 50,200.06 और व्यापक एनएसई निफ्टी गिरावट के बाद 15,109.60 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई है। दूसरी ओर ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों में भी काफी गिरावट हुई है। वहीं पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 50,193.33 पर… read-more
Tags: BSE SENSEX, Nifty, Stock market, Loss
Courtesy: Business Standard
फोटो: DAINIK JAGRAN
सेंसेक्स में 983 अंक गिरावट से शेयर बाज़ार में हुई हलचल
एचडीएफसी के अलावा दूसरी कंपनियों के शेयर गिरने से शेयर बाज़ार काफी लुड़क गया। सेंसेक्स 983.58 यानी 1 फीसदी घटकर 48,782.36 पर रुक गया। निफ्टी में 1.77 फीसदी की गिरावट हुई। कंपनियों में कोटक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में काफी गिरावट हुई। ओएनजीसी, कोल इंडिया, डिविस लैब्स, ग्रासिम और आईओसी के शेयर कुछ अंक चढ़कर बंद हो गए। वहीं फार्मा इंडेक्स में एक फीसद की तेजी हुई।
Tags: business, SHARE MARKET, Nifty, Loss
Courtesy: Dainik Jagran
फोटो: Newstrack
राजस्थान: जैसलमेर में देर रात आये आंधी तूफान से मची तबाही
राजस्थान में मार्च 21 को आयी आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ। जैसलमेर में भयानक आंधी से लगभग एक हजार करोड़ की फसलें खराब हो गईं, तीन हजार से ज्यादा पेड़ गिर गए जिससे हजारों पक्षियों की जान चली गई। आंधी ने बिजली के पोल और ट्रांसफाॅर्मर तक उखाड़ दिए। डिस्कॉम को करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ। आसपास के सभी गाँवों में अंधेरा छा गया। आंधी से जैसलमेर, बाड़मेर, जाेधपुर व जालोर तक रेत ही रेत छा गई। कृषि मंत्री ने कृषि विभाग, राजस्व विभाग व बीमा कंपनी से नुकसान… read-more
Tags: rajsthan, Jaisalmer, Thunderstorm, crops, Loss
Courtesy: Dainik Bhaskar